X premium plus and basic Plan cost: ट्विटर ब्लू को खत्म करते हुए एलन मस्क ने एक्स प्रीमियम प्लान की शुरुआत की थी. इसके लिए 900 रुपये का भुगतान करना पड़ता है जिसमें यूजर को ब्लू चेकमार्क समेत दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इस प्लान में लिमिटेड Ads भी दिखाई देते हैं. हालांकि अब मस्क ने 2 और नए प्लान लॉन्च किए हैं जो लोगों को और सुविधा प्लेटफॉर्म पर प्रदान करते हैं. एलन मस्क ने एक Ads फ्री प्लान लॉन्च किया है जबकि दूसरा Ads सपोर्टेड है. कंपनी ने इन्हें प्रीमियम प्लस और बेसिक नाम से लॉन्च किया है.


बिना Ad वाले प्लान के लिए देंगे होंगे इतने रुपये 


फिलहाल कंपनी ने एक्स प्रीमियम प्लस और बेसिक प्लान को केवल वेब वर्जन के लिए जारी किया है. यानि ये मोबाइल पर अभी नहीं आया है. एक्स प्रीमियम प्लस के तहत आपको 13,600 सालाना देंगे होंगे जिसके आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी और इसमें कोई भी Ad 'फॉर यू' और 'फोल्लोविंग' में आपको नहीं दिखेगा. यानि ये एक Ads फ्री प्लान है. इसकी मंथली कॉस्ट 1,300 रुपये है. 


बेसिक प्लान की बात करें तो इसमें आपको लिमिटेड सुविधाएं मिलेंगी. इसमें आपको ब्लू चेकमार्क, क्रिएटर्स टूल्स आदि का सपोर्ट नहीं मिलेगा, साथ ही कंपनी आपको पुरे Ads दिखाएगी. ये प्लान कंपनी के मौजूद (एक्स प्रीमियम प्लान) से सस्ता है और इसके लिए आपको वेब पर 2590.48 रुपये सालाना और मंथली 243.75 रुपये का भुगतान करना होगा.




X प्रीमियम प्लान की कॉस्ट 


एक्स प्रीमियम प्लान की कॉस्ट भारत में मोबाइल पर 900 रुपये और वेब पर 650 रुपये महीना है. इसमें कंपनी आपको सभी राइट्स देती है और आप क्रिएटर्स प्रोग्राम में भी हिस्सा ले सकते हैं. इस प्लान और एक्स प्रीमियम प्लस में अंतर बस ये है कि नए प्लान में आपको एक भी Ad नहीं दिखेगा. 


यह भी पढें:


2024 से भारत में Corning बनाएगी मोबाइल के फ्रंट और बैक ग्लास, डिटेल जानिए