Elon Musk: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तब से उन्होंने दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में एक के बाद एक कई बदलाव किए हैं. यहां तक कि एलन ने ट्विटर का नाम भी बदलकर एक्स (X) कर दिया है. अब इस प्लेटफॉर्म को पूरी दुनिया एक्स के नाम से जानती है. एलन ने अपने इस प्लेटफॉर्म में एक और नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के जरिए उनका प्लेटफॉर्म एक्स अब व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म को भी टक्कर देगा.
एक्स के आम यूज़र्स के लिए तोहफा
दरअसल, एलन मस्क ने अपने इस प्लेटफॉर्म एक्स में ऑडियो और वीडियो कॉल सर्विस देने वाला फीचर शामिल किया है. एक्स के जरिए यूज़र्स अब अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मुफ्त में ऑडियो या वीडियो कॉल भी कर पाएंगे.
एक्स के जरिए ऑडियो या वीडियो कॉल करने के लिए यूज़र्स को किसी भी तरह के नंबर की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, एक्स ने इस सर्विस को काफी पहले ही चालू कर दिया था, लेकिन उस वक्त इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यूज़र्स को एक्स की प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
अब एक्स के प्रीमियम यूज़र्स के साथ-साथ आम यूज़र्स भी मुफ्त में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए अब यूज़र्स को ना ही किसी फोन नंबर की जरूरत होगी और ना ही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत पड़ेगी. इस वजह से एक्स का यह फीचर अब मेटा के प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर दे सकती है, क्योंकि व्हाट्सऐप भी पिछले कई सालों से मुफ्त में वीडियो और ऑडियो कॉल की सर्विस मुहैया कराते आ रहा है.
कॉलिंग सर्विस के खास नियम
एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के एक इंजीनियर एनरिक बारगन (Enrique Barragan) ने इस न्यूज़ का खुलासा किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए एक पोस्ट में लिखा कि, हम धीरे-धीरे नॉन प्रीमियर यूज़र्स के लिए भी ऑडियो और वीडियो सर्विस को रोलआउट कर रहे हैं. अब इसका उपयोग कर सकते हैं. अब आप सभी को कॉल की अनुमति देने का विकल्प भी चुन सकते हैं."
हालांकि, एक्स से ऑडियो या वीडियो कॉल सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको बता दें कि आप सिर्फ उन्हीं यूज़र्स का कॉल रिसीव कर पाएंगे, जिन्हें आपने फॉलो किया है या आपके एड्रेस बुक में मौजूद हैं. दो अकाउंट में कम से कम एक बार डीएम के जरिए इंटरेक्शन होना जरूरी है, तभी वो कॉल सर्विस का फायदा उठा पाएंगे. हालांकि, यूज़र्स सेटिंग्स के लिए चुन सकते हैं कि उन्हें कोई भी कॉल कर सकता है, या सिर्फ वो जिन्हें वो फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें:
भारत के कितने लोग अभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं? आंकड़ें जानकर दंग रह जाएंगे आप