Twitter Basic Verified Oraginastion Plan: एलन मस्क ने छोटी कंपनियों के लिए एक बेसिक टियर वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 200 रुपये डॉलर और 2,000 रुपये सालाना है. भारतीय रुपयों में ये लगभग 16,790 रुपये और 1,68,000 रुपये है. नया प्लान कंपनी के मौजूद प्लान से 80% सस्ता है जिसकी कीमत 82,300 रुपये महीना है.
बेसिक प्लान में ये सब मिलेगा
नए प्लान के तहत कंपनियों को लगभग वही सुविधा मिलेंगी जो प्रीमियम प्लान में मिलती हैं. हालांकि कुछ बदलाव जरूर है. जैसे बेसिक प्लान में आपको 2x बूस्ट और एफीलिएशन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसमें आपको केवल गोल्ड चेकमार्क, प्रायोरिटी सपोर्ट,प्रीमियम प्लस और लिंक्डइन की तरह हायरिंग फीचर मिलेगा. इसके अलावा एक्स, प्रीमियम वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन को 1,000 डॉलर Ads क्रेडिट और बेसिक सब्सक्रिप्शन लेने वाली कंपनियों को 200 डॉलर Ads क्रेडिट भी देता है. इसकी मदद से कंपनियां प्लेटफार्म पर Ads खरीद सकती हैं.
जब कोई कंपनी वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन खरीदती है तो उसके अकाउंट पर गोल्ड चेकमार्क बना आता है जो उसे अन्य अकाउंट से अलग दिखाता है. वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन लेने पर कंपनियों को मीडिया स्टूडियो का भी सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से कंपनियां पोस्ट को शेड्यूल और पोस्ट ट्रैफिक पर अच्छे से नजर रख सकती हैं
आम लोगों के लिए कंपनी के पास हैं 3 प्लान
एक्स पर आम लोगों के लिए 3 तरह के प्लान हैं जिसमें बेसिक- 245 रुपये महीना, प्रीमियम-650 रुपये महीना और प्रीमियम प्लस- 1300 रुपये महीना शामिल है. बेसिक प्लान में क्रिएटर्स हब का सपोर्ट नहीं मिलता जिससे आप इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरुरी शर्तों को पूरा करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S24 Ultra के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग, सिर्फ इतने रुपये देकर सबसे पहले खरीद पाएंगे आप