(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मानसून में अपने एसी को सुरक्षित और शानदार बनाए रखने के आसान टिप्स, बड़े काम आएंगे ये ट्रिक्स!
AC Tips: भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में कई राज्यों में तेज बारिश का मौसम भी आ चुका है. हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप मानसून के मौसम में एसी की देखभाल कैसे कर सकते हैं.
Essential Tips to Keep Your AC Safe: बारिश का मौसम अपने साथ ताजगी और सुकून लाता है, लेकिन इसके साथ ही एयर कंडीशनर की खास देखभाल भी जरूरी हो जाती है. इस मौसम में बैक्टिरिया और कीट-मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे AC के यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, हम आपके लिए कुछ ऐसे जरूरी मेंटेनेंस टिप्स लेकर आए हैं, जिनका पालन करके आप अपने एयर कंडीशनर को बारिश के दौरान भी सुरक्षित बना सकते हैं.
बाहरी एसी यूनिट को कवर करें
बारिश के मौसम में बाहरी एसी यूनिट को वाटरप्रूफ कवर से ढ़कना बेहद जरूरी है. इससे पानी और नमी अंदर नहीं जा पाएगी और यूनिट सेफ रहेगी. इसके साथ ही, यह देखें कि एसी के ड्रेनेज पाइप्स साफ हैं और उनमें कोई रुकावट तो नहीं है. सही तरीके से पानी का निकास हो. इससे अंदर पानी जमा नहीं होगा.
एसी की रूटीन सर्विसिंग
बारिश के मौसम से पहले और बाद में एसी की रूटीन सर्विसिंग कराना जरूरी है. यह सुनिश्चित करता है कि सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे हैं और किसी भी समस्या का समय पर पता चल सके. बारिश में नमी बढ़ने से शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है, इसलिए एसी के इलेक्ट्रिकल कनेक्शंस को चेक करें और देखे कि वे सूखे और सुरक्षित हैं.
एसी के फिल्टर साफ करें
समय से एसी के फिल्टर को साफ या बदलें. गंदे फिल्टर एयरफ्लो को जाम करते हैं और यूनिट पर असर डालते हैं. इसके अलावा, एसी के एवापोरेटिव कॉइल्स पर गंदगी जम जाती है जिससे कूलिंग इफेक्ट कम हो जाता है. इसलिए कॉइल्स की सफाई भी जरूरी है.
असामान्य शोर पर ध्यान दें
अगर एसी से कोई असामान्य शोर आ रहा है या उसकी कूलिंग में कमी नजर आ रही है, तो तुरंत किसी प्रोफेशनल से संपर्क करें और समस्या को ठीक करवाएं. समय रहते समस्याओं का समाधान कराने से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.
समय-समय पर एयरफ्लो चेक करें
बारिश के मौसम में एयरफ्लो की जांच करना भी जरूरी है. अगर एयरफ्लो कम हो रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि एसी के अंदर कोई समस्या है. ऐसे में एसी के इनलेट और आउटलेट की सफाई करें
यह भी पढ़ें: iPhone को चार्ज करते समय कर रहे ये गलती तो आज ही सुधार लें, वरना होगा भारी नुकसान