स्मार्टफोन में फिर आएंगी रिमूवेबल बैटरी , EU ने पास किया कानून, लेकिन...
Removable Battery: एकबार फिर स्मार्टफोन्स में रिमूवेबल बैटरी वापस आ सकती है. यूरोपियन यूनियन ने इस सन्दर्भ में एक नया कानून पास किया है.
EU Pass New Law for Removable battery: बाजार में आज जितने भी स्मार्टफोन मौजूद हैं सभी में नॉन रिमूवेबल बैट्री आती है. यानी बैटरी को फोन से निकालने के लिए स्पेशल टूल की जरूरत पड़ती है. लेकिन अब एक बार फिर मोबाइल फोन में रिमूवेबल बैटरियां वापस आ सकती हैं. यूरोपियन यूनियन ने इस संदर्भ में एक कानून पास किया है और 587 मेंबर ने इस विषय में वोट किया है जबकि केवल 9 पार्लियामेंट्री मेंबर ने इस कानून को अपोस किया है. नए रूल को इसलिए पास किया गया है ताकि मोबाइल फोन कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन न बेचें जिन्हें खोलने के लिए स्पेशल टूल की जरूरत पड़ती है. फिलहाल ये कानून यूरोपियन यूनियन में पास किया गया है और यहां के यूजर स्मार्टफोन की बैटरी को अब आने वाले समय में आसानी से बदल पाएंगे.
अभी नहीं लागू होगा कानून
नया कानून आज से 3 साल बाद लागू होगा. यानी 2027 से यूरोपियन यूनियन में स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरियां मिलेंगी. खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यूरोपियन यूनियन के इस फैसले पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कैसे रिएक्ट करती हैं. यूरोपियन यूनियन इस कानून को इसलिए भी लाया है ताकि ई-वेस्ट को कम किया जा सके और पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके.
टाइप-सी चार्जर को लेकर भी पास किया है कानून
ऐसा पहली बार नहीं है जब EU ने मोबाइल के चार्जर या बैटरी को लेकर कानून बनाया हो. इससे पहले यूनियन पिछले साल यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से जुड़ा नियम पास कर चुका है. इस कानून की दुनियाभर में तारीफ हुई थी और भारत सरकार ने भी 2025 से सभी मोबाइल कंपनियों को फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देने के लिए कह दिया है. इस कानून का मकसद भी यूजर्स के खर्चे और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखा Galaxy Z Fold 5 का डिजाइन, फोन का लुक और स्पेक्स यहां देखिए