Gold iPhones : फीफा विश्व कप 2022 को जीतने वाले कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी चैंपियन टीम अर्जेंटीना के लिए एक स्पेशल गिफ्ट देने का फैसला किया है. मेसी ने  अपनी टीम के मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए 35 गोल्ड आईफोन का ऑर्डर दिया था. ये आईफोन पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन्हें अर्जेंटीना के कप्तान ने शनिवार को अपने पेरिस के अपार्टमेंट में पहुंचा दिया था. बता दें कि लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल वर्ल्ड कप जीता था. इस जीत ने मेसी को काफी भावुक कर दिया था, क्योंकि इसके लिए उन्होंने दो दशक से भी ज्यादा लंबा इंतजार किया था. दरअसल, 20 वर्षों में यह पहली बार था जब किसी गैर-यूरोपीय टीम ने विश्व कप जीता था.  


कितनी है कीमत?


मेसी इस जीत से इतने खुश हैं कि उन्होंने जीत में शामिल टीम के लोगों को यह स्पेशल गिफ्ट देने का फैसला किया है. द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhones की कीमत 175,000 पाउंड (लगभग 1.73 करोड़) है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा बताया गया है, "लियोनेल अपने सबसे प्राउडेस्ट मोमेंट का जश्न मनाने के लिए कुछ करना चाहते थे, लेकिन घड़ियों जैसा कोई नॉर्मल गिफ्ट नहीं चाहते थे. इसके लिए उन्होंने उद्यमी बेन लियोन के साथ कनेक्ट किया और उन्होंने एक साथ ये आइडिया सोचा."


क्या लिखा है इन आईफोन पर?




रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि हर आईफोन पर प्रत्येक खिलाड़ी के नाम और अर्जेंटीना का लोगो लगा हुआ है. आईफोन के पीछे हर खिलाड़ी का नाम के साथ उनका जर्सी नंबर भी है. सभी आईफोन पर वर्ल्ड चैंपियन भी लिखा है. इस फोन को iDesign ने डिजाइन किया है.  iDesign के सीईओ ने मेस्सी की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी अच्छे कस्टमर्स में से एक है. उन्होंने आगे कहा कि मेसी ने विश्व कप फाइनल के कुछ महीने बाद हमसे संपर्क किया था.  


यह भी पढ़ें - क्या अपने देश की स्मार्टफोन कंपनियों के बारे में जानते हो? एक तो देती है सैमसंग और शाओमी को भी टक्कर!