(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Explained: किस राज्य में कितनी आबादी पर कितनी मोबाइल यूजर्स हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
पिछले कुछ समय से भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसके कई कारण हैं, जैसे बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज. टेलीकॉम कंपनियों के हाल ही में नए ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
भारत में इंटरनेट ने डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के साथ ही देश-दुनिया को एक क्लिक के माध्यम से जोड़ भी दिया है. भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां इंटरनेट यूजर्स की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. हालिया आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में 302.35 मिलियन इंटरनेट यूजर्स थे और शहरी क्षेत्रों में 474.11 मिलियन यूजर्स थे. प्रति 100 की आबादी में 33.99 ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स थे और प्रति 100 की आबादी में 101.74 शहरी इंटरनेट यूजर्स थे.
किस राज्य में कितने यूजर्स
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में है. महाराष्ट्र में 66.72 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 26.86 मिलियन और शहरी क्षेत्रों में 39.86 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 61.12 मिलियन है. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 26.69 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं तो शहरी क्षेत्रों में 34.43 मिलियन यूजर्स हैं. उत्तर प्रदेश पूर्व में जहां 56.88 मिलियन यूजर्स हैं तो उत्तर प्रदेश पश्चिम में 39.04 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात में क्रमश: 41.84 मिलियन, 34.84 मिलियन और 47.41 मिलियन यूजर्स हैं.
राज्यों की जनसंख्या और मोबाइल यूजर्स
दिल्ली की जनसंख्या 1,67,87,941 है, वहीं यहां करीब 5,44,34,596 मोबाइल यूजर्स हैं. महाराष्ट्र की जनसंख्या 11,23,74,333 है और यहां पर करीब 13,18,65,450 मोबाइल यूजर्स हैं. अगर तमिल नाडू की बात करें तो यहां की पॉपुलेशन 7,33,94,983 है और यहां मोबाइल यूजर्स 8,25,93,877 है. पंजाब की जनसंख्या 2,77,43,338 है और यहां मोबाइल सब्सक्राइबर्स की तादाद 3,88,98,031 है. गुजरात की बात करें तो यहां भी मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या ने जनसंख्या के आंकड़े को पार कर दिया है. यहां की जनसंख्या 6,11,63,982 है जबकि यहां मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 7,00,02,527 है.
इतने बढ़े टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक
इस साल जून में भारती एयरटेल के 97,526 नए ग्राहक जुड़े. वहीं रिलायंस जियो को 5.43 लाख नए ग्राहक मिले. दूसरी तरफ Vi ने 2.37 लाख ग्राहक घट गए. वहीं BSNL ने 1.24 लाख ग्राहक घटे हैं. कुल मिलाकर कुल ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें
TRAI ने की गरीबों के लिए इंटरनेट में सब्सिडी की सिफारिश, मिनिमम 2 MBPS की स्पीड का दिया सुझाव
Prepaid plans: Jio, Airtel और Vi के 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान, जानें किसका प्लान है बेस्ट