इंटरनेट के आने के बाद से लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा अलर्ट रहने लगे हैं. हर कोई चाहता है उसकी प्राइवेसी बनी रहे और निजी या व्यवसायिक बातें कोई और न सुन पाए या पढ़े. आप सभी ने ये बात गौर की होगी कि इन दिनों हर किसी के मोबाइल फोन में फेस लॉक या अन्य तरह का लॉक लगा रहता है. आज कोई भी व्यक्ति ये नहीं चाहता कि दूसरा उसका मोबाइल फोन या लैपटॉप बिना उसके परमिशन के खोले. आप सभी ने मोबाइल फोन में फेस लॉक के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मोबाइल फोन की तरह ही लैपटॉप ओर डेस्कटॉप पर भी आप अपनी प्राइवेसी के लिए फेस लॉक लगा सकते हैं. अगर नहीं, तो जान लिजिए कि ये संभव है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे अपने लैपटॉप की सेफ्टी फेस लॉक से कर सकते हैं.


लैपटॉप ओर डेस्कटॉप बनाने वाली कंपनियां भले ही फेस लॉक फीचर को यूजर्स के लिए लांच नहीं कर रही हों लेकिन आप एक सॉफ्टवेयर की मदद से लैपटॉप या डेस्कटॉप में फेस लॉक लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई दूसरा गैजेट नहीं खरीदना है. बस एक सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने लैपटॉप को फेस लॉक से कवर कर सकते हैं. ध्यान रखें, हमेशा फेस लॉक के अलावा सेकेंडरी लॉक जिस तरह आप मोबाइल फोन में रखते हैं ठीक उसी प्रकार लैपटॉप में भी एडिशनल सिक्योरिटी के लिए ये काम करें. 



अगर है डेस्कटॉप तो ये काम है जरूरी


अगर आप एक डेस्कटॉप यूजर हैं तो फिर आपको एक वेबकैम की जरूरत होगी. क्योंकि जिस तरह मोबाइल फोन में फेस लॉक के लिए कैमरा फ्रंट में होता है ठीक उसी प्रकार डेस्कटॉप में भी फेसलॉक के लिए एक कैमरा या वेबकैम की आवश्यकता होगी. बिना कैमरा के फेस लॉक लगना संभव नहीं है. अगर आपके डेक्सटॉप में ये उपलब्ध नहीं है तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से एक वेबकैम खरीदना होगा. 


वहीं, अगर आप एक लैपटॉप यूजर हैं तो फिर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर लैपटॉप में कैमरा पहले से ही दिया रहता है.


फेस लॉक इस तरह लगाएं


लैपटॉप ओर डेस्कटॉप पर फेस लॉक लगाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा. सभी विंडो यूजर के लिए ये मुफ्त है. इसे आप डायरेक्ट गूगल क्रोम या अन्य ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर का नाम है Keylemon Control. ये सॉफ्टवेयर ज्यादा हैवी नहीं है इसलिए आप बेहद कम डाटा में इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को आपको किस-किस चीज का एक्सेस देना है ये आप अपने हिसाब से तय करें. ये कतई जरूरी नहीं है कि आप सभी तरह की एक्सेस इस ऐप को दें.


यह भी पढ़ें:


नए साल पर ट्विटर में होने वाले हैं कई बदलाव, जानिए अब कितने बदल जाएंगे फीचर्स