Facebook Account Verification: सोशल मीडिया हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. शायद ही कोई शख्स ऐसा हो जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो. इंटरनेट के विकास ने तो सोशल मीडिया के इस्तेमाल में और तेज़ी ला दी है. सोशल मीडिया पर लोग अपने मोमेंट्स को शेयर करते हैं, वीडियो देखते हैं, कंटेंट क्रिएट करते हैं और एक दूसरे से बातचीत भी करते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने कंटेंट या काम से लोगों को प्रभावित करते हैं. लोग उनको देखना या सुनना पसंद करते हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर होते हैं.


आपके देखा होगा कि सेलिब्रिटी और इनफ्लुएंसर के अकाउंट वेरिफाई होते हैं. ब्लू टिक या वेरिफिकेशन एक खास पहचान है, जिससे लोग असली अकाउंट की पहचान कर पाते हैं. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको फेसबुक अकाउंट को वेरिफाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इससे पहले यह बता दें कि फेसबुक के मामले में वेरिफिकेशन वॉलेंटरी होता है. इसके लिए कुछ शर्तो को पूरा करना पड़ता है.


इन शर्तों को करना होगा पूरा



  • अकाउंट एक वास्तविक व्यक्ति, रजिस्टर्ड बिजनेस या संस्था का हो.

  • अकाउंट किसी व्यक्ति या कंपनी का एकमात्र प्रतिनिधि का हो. 

  • फेसबुक की तरफ से हर व्यक्ति या कंपनी को केवल एक पेज या प्रोफ़ाइल को वेरिफाई कराने की अनुमति है. इसके अलावा, सामान्य रुचि वाले पेज और प्रोफाइल को वेरिफाई नहीं किया जाता है.

  • यूजर की हाल की गतिविधि में कम से कम एक पोस्ट, एक संक्षिप्त विवरण सेक्शन और एक पेज या प्रोफ़ाइल फ़ोटो शामिल हो

  • अकाउंट एक प्रसिद्ध, अक्सर सर्च किए जाने वाले व्यक्ति, ब्रांड या संस्था का हो.

  • ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा करने के बाद आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर अकाउंट वेरिफाई कर सकते हैं


फेसबुक वेरिफिकेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप



  • अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर वेरिफिकेशन बैज रिक्वेस्ट वेबपेज पर जाएं.

  • इसके बाद फॉर्म भरें. सबसे पहले, उस अकाउंट टाइप का चयन करें जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं. इसमें फेसबुक पेज या प्रोफाइल दोनों शामिल हैं.

  • अब अपनी ऑफिशियल आईडी (ड्राइविंग का लाइसेंस, पासपोर्ट, राष्ट्रीय पहचान पत्र, टैक्स फाइलिंग, हालिया उपयोगिता बिल जैसे डॉक्यूमेंट) अपलोड करके अपनी प्रामाणिकता की पुष्टि करें.

  • अपने अकाउंट की कैटेगरी और एरिया भरकर अपनी नोटिबिलिटी की पुष्टि करें.

  • इसके बाद ऑडियंस सेक्शन में अपने फॉलोअर्स के बारे में बताएं.

  • अब आप पब्लिशर्स या सोशल मीडिया प्रोफाइल के पांच लिंक को एड करें, जो आपके बारे में बताते हों.


नोट: पूरा फॉर्म सबमिट करने के बाद, फेसबुक इसकी जांच करेगा और आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार करेगा. इस प्रोसेस को पूरा होने में 48 घंटे से 45 दिन का समय लग सकता है.


यह भी पढ़ें: आसान भाषा में समझिए.. Streaming Devices क्या हैं? जानें इनका काम और इस्तेमाल का तरीका