Facebook ने वीडियो से जुड़े नए फीचर पेश किए, आपका कंटेंट अब पहले से और चमक जाएगा
फेसबुक (Facebook) के लेटेस्ट अनाउंसमेंट में ऑडियो के लिए, फेसबुक सही ऑडियो ट्रैक सर्च करना, शोर कम करना और वीडियो के टॉप पर वॉयसओवर रिकॉर्ड करना आसान होने जा रहा है.
फेसबुक (facebook) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने इस प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब और टिकटॉक (भारत में हालांकि बैन है) को सीधी टक्कर देने के लिए एडिटिंग से लेकर सर्च तक की नई वीडियो से जुड़ी कुछ फीचर्स (facebook video feature) की घोषणा की. खबर में कहा गया है कि यह अपने सभी वीडियो एक्सपीरियंस को एक स्थान पर इंटीग्रेट करने के लिए अपने वॉच टैब का नाम बदलकर वीडियो टैब भी कर रहा है.
एक ही जगह से छोटे और लंबे वीडियो बना सकेंगे यूजर्स
फेसबुक की तरफ से शुरू की गई सुविधा के बाद यूजर्स एक ही स्थान से छोटे और लंबे वीडियो बना सकते हैं. यहां आपको बता दें, मेटा इन टूल्स को मेटा बिजनेस सूट यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध करा रहा है. कंपनी (facebook) इसके अलावा, एक्स्ट्रा एडिटिंग सुविधाएं जैसे स्पीड एडजस्टमेंट, क्लिप को फ्लिप या चेंज करने की क्षमता जारी कर रही है. साथ ही मेटा रील्स पर HDR वीडियो के लिए भी सपोर्ट देने, जिसमें वीडियो अपलोडिंग और प्लेबैक करने की घोषणा की है.
ऑडियो के लिए ये हुई घोषणा
फेसबुक (facebook) के लेटेस्ट अनाउंसमेंट में ऑडियो के लिए, फेसबुक सही ऑडियो ट्रैक सर्च करना, शोर कम करना और वीडियो के टॉप पर वॉयसओवर रिकॉर्ड करना आसान होने जा रहा है. टेकक्रंच की खबर के मुताबिक फेसबुक अपने वॉच टैब को वीडियो में भी रीब्रांडिंग कर रही है. यूजर्स एक से दूसरे वीडियो पर जाने के लिए वर्टिकल तौर पर स्क्रॉल कर सकेंगे. मेटा ने कहा है कि वीडियो सेक्शन एंड्रॉयड ऐप पर टॉप बार पर और आईओएस ऐप पर निचले बार पर होगा.
वीडियो के इस वीडियो-फोकस्ड फ़ीड के अलावा, यूजर्स सर्ट बटन के पीछे एक एक्सप्लोर पेज तक पहुंच सकेंगे. जब यूजर इस पर टैप करेंगे, तो उन्हें इससे जुड़े छोटे और लंबे वीडियो (facebook editing tools) के साथ अलग-अलग हैशटैग और सब्जेक्ट दिखाई देंगे.
यहां भी पढ़ें
20000 रुपये के बजट में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, कैमरा और बैटरी भी है कमाल20000 रुपये के बजट में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, कैमरा और बैटरी भी है कमाल