Fake News फैलाने वाले इतने नकली अकाउंट्स को Facebook ने किया ब्लॉक, जानें डिटेल्स
फेक न्यूज ऑपरेशन के तहत काम कर रहे 1,600 फेक अकाउंट्स पर फेसबुक ने शिकंजा कसा है. इन सभी 1,600 अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है.
![Fake News फैलाने वाले इतने नकली अकाउंट्स को Facebook ने किया ब्लॉक, जानें डिटेल्स Facebook Blocked 1600 Fake Accounts know reason Fake News फैलाने वाले इतने नकली अकाउंट्स को Facebook ने किया ब्लॉक, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/1eb1819e8411c673380a07a2679504041658577079_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Facebook Blocked Fake Account : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने मंगलवार को फेक अकाउंट्स के खिलाफ ऑपरेशन कर बड़ा खुलासा किया. सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि उसने यूक्रेन के बारे में रूसी प्रचार के लिए इस्तेमाल किए गए 1,600 फेक फेसबुक अकाउंट के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त (Remove) कर दिया है. इन सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट से रूसी प्रचार किया जा रहा था और यूक्रेन के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही थी. बता दें, इससे पहले भी मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया वेबसाइट्स ने फर्जी खबरें फैलाने वाले 60 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया था.
60 से ज्यादा फर्जी वेबसाइट्स भी हैं शामिल
फेसबुक का कहना है कि इससे पहले कि यह फेक ऑपरेशन एक बड़े ऑडियंस तक पहुंचता उससे पहले ही इसकी पहचान कर ली गई और उससे संबंधित अकाउंट्स को रिमूव कर दिया गया है. फेसबुक ने दावा भी किया है कि इस ऑपरेशन में 60 से ज्यादा फर्जी वेबसाइट्स भी हैं, जो यूनाइटेड किंगडम (UK) की द गार्जियन अखबार और जर्मनी के डेर स्पीगल जैसी नामी वेबसाइट्स की नकल करके बनाई गई हैं. ये वेबसाइट भी रूसी प्रचार कर रही थी और यूक्रेन के बारे में फर्जी न्यूज फैला रही थी.
भारत में भी बैन हुए थे नकली अकाउंट
पिछले महीने भारत सरकार ने भी भ्रामक जानकारी फैलाने वाले कई सोशल मीडिया अकाउंट, वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित किया था. ये कार्रवाई सूचना तकनीक एक्ट 2000 की धारा 69ए के अंतर्गत की गई थी. इन अकाउंट्स से देश में परमाणु विस्फोट से लेकर उत्तर कोरिया द्वारा अयोध्या में सेना भेजने की फेक न्यूज फैलाई जा रही थी. बता दें, इन प्रतिबंधित अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों में लाखों व्यूज वाले सात भारतीय और एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल शामिल था.
Instagram अकाउंट हैक हो जाने पर ऐसे करें रिपोर्ट, यहां जानें अकाउंट रिकवर करने का तरीका
WhatsApp से हो सकती है जासूसी भी, अपने दोस्त या पार्टनर पर नजर रखने का ये है शानदार तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)