Mark Zuckerberg : क्या आपने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लुइस वुइटन पोशाक में रैंप पर चलते हुए देखा है? शानदार कपड़ों के साथ आत्मविश्वास से रैंप वॉक करते हुए मार्क जुकरबर्ग की तस्वीरें जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिला दिया है. कई लोग तो इस ही सोच में हैं कि क्या मेटा में हजारों कर्मचारियों को निकालने के बाद मार्क जुकरबर्ग करियर बदल रहे हैं. वहीं, कई लोग तो इसी सोच में हैं कि मार्क जुकरबर्ग ऐसा क्यों कर रहे हैं. कई लोगों को लग रहा है कि तस्वीरों में असल में मार्क जुकरबर्ग हैं, जबकि ऐसा नहीं हैं. तस्वीरें असली नहीं हैं, बल्कि एआई की सहायता से बनाई गई हैं.
AI ने बनाई गजब तस्वीरें
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में मार्क जुकरबर्ग ऐसे लुक में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वजह से तस्वीरों के नकली होने की आशंका भी होती है, और हकीकत भी यही है कि तस्वीरें असली न होकर एआई की मदद से बनाई गई हैं. तस्वीरों में मार्क जुकरबर्ग को रैंप पर चमकीले पीले रंग के आउटफिट में चलते हुए देखा जा सकता है. एक अलग तस्वीर में, वह लुइस वुइटन की एक चमकदार गुलाबी पोशाक पहने हुए नजर आ हैं. AI से जेनरेट की गई ये तस्वीरें एक नजर में बिलकुल असली लग रही हैं.
किसने बनाई तस्वीरें?
मार्क जुकरबर्ग की इन तस्वीरों को मिडजर्नी की सहायता से तैयार किया गया है. जुकरबर्ग की एआई की सहायता से जेनरेट की गई तस्वीरों को लिनस नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जो एआई क्रिएटर हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हस्तियों की एआई की सहायता से जनरेटेड अजीब तस्वीरें वायरल हुई हैं. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क की भी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं.
जब तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया तो इन तस्वीरों को क्रिएट करने में मदद करने वाले एआई टूल मिडजर्नी ने लोगों को फ्री ट्रायल ऑफर करना बंद कर दिया है. अब तस्वीरें केवल मिडजर्नी वर्जन 5 का इस्तेमाल करके बनाई जा सकती हैं, जो केवल पैड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें - टीवी पर खेल पाएंगे नेटफ्लिक्स गेम, आपका आईफोन बनेगा कंट्रोलर