Facebook Outage: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की सेवाओं के ठप होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (24 अगस्त 2022) को फेसबुक पर अजीब तरह का आउटेज देखा जा रहा है. अमेरिका और इंग्लैंड के हजारों यूजर्स ने फेसबुक के न्यूज फीड में इस गड़बड़ी की शिकायत दर्ज की है. यहां तक कि आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउन डिटेक्टर (Down Detector) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवाओं के ठप होने की पुष्टि की है. इससे पहले भी अक्टूबर में मेटा के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अचानक से डाउन हो गए थे. 


यूजर्स ने की फेसबुक की फीड में गड़बड़ी की शिकायत


यूजर्स ने फेसबुक की न्यूज फीड में इस गड़बड़ी की शिकायत हुए कहा कि उनकी न्यूज फीड में लगातार सेलिब्रिटी अकाउंट की पोस्ट दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इस गड़बड़ी से अमेरिकी स्टार रैपर एमिनेम, बिली एलिश और सिंगर टेलर स्विफ्ट जैसे सेलिब्रिटी के फेसबुक अकाउंट्स पर भी असर पड़ा हैं. इस गड़बड़ी और सर्विस आउटेज को लेकर 43% फेसबुक एप यूजर्स द्वारा शिकायत दर्ज की गई है, जबकि 40 % लोगों ने न्यूज फीड  को लेकर कम्पलेन दर्ज की है. वहीं 16 % यूजर्स ने वेबसाइट में गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज की है. 


मेटा के प्लेटफार्म में पहले हुई थी ये गड़बड़ी 


इससे पहले बीते साल अक्टूबर में भी मेटा के सभी प्लेटफॉर्म अचानक से डाउन हो गए थे, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप शामिल थे. छह घंटे तक तीनों सोशल साइट्स ठप पड़ी रहीं थी. यूजर्स न तो मैसेज कर पा रहे रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे. इसके बाद फेसबुक की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल बयान में बताया गया था कि रात को अचानक से बंद हुई सोशल साइट्स की असल वजह कॉन्फिगरेशन चेंज हैं. कॉन्फिगरेशन चेंज में हुई गड़बड़ी के कारण यह सब हुआ था. कंपनी ने आगे बताया था कि डाटा सेंटरों के बीच नेटवर्क ट्रैफिक का समन्वय स्थापित करते समय गड़बड़ी हो गई थी, जिससे नेटवर्क ट्रैफिक में समस्या आ गई और फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सेवाएं रुक गईं थी.


Discount on OnePlus Watch: वनप्लस की वॉच में हुई कटौती, अब बस इतनी कीमत पर मिलेगी स्मार्टवॉच