ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में FACEBOOK की एंट्री, एंड्रॉयड यूजर्स फेसबुक ऐप पर खेल सकते है गेम
जल्द ही एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले फेसबुक पर भी वीडियो गेम खेल सकते हैं. फेसबुक ने अमेरिका में क्लाउड गेमिंग सर्विस शुरु की है जिसमें ऐप पर 6 पॉपुलर गेम खेले जा सकते हैं. हालांकि अभी ये सर्विस बाकी देशों में शुरु नहीं हुई है.
![ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में FACEBOOK की एंट्री, एंड्रॉयड यूजर्स फेसबुक ऐप पर खेल सकते है गेम Facebook entered in online gaming market, Launches cloud gaming service for Android users. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में FACEBOOK की एंट्री, एंड्रॉयड यूजर्स फेसबुक ऐप पर खेल सकते है गेम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/10234415/online-game.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेसबुक भी ऑनलाइन गेमिंग मार्केट में एंट्री कर रहा है फेसबुक ने क्लाउड गेमिंग लॉन्च कर दिया है. फेसबुक यूजर्स अब बिना डाउनलोड किए फेसबुक पर गेम खेल सकते हैं. शुरुआत में फेसबुक की क्लाउड गेमिंग सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है और साथ ही फेसबुक की डेस्कटॉप/लैपटॉप साइट पर भी इसे खेला जा सकता है..
फिलहाल ये फीचर आईफोन के यूजर्स के लिये नहीं है.दरअसल आईफोन के ऐप स्टोर में गेमिंग ऐप के लिये बड़ी गेमिंग कंपनी काम कर रही हैं लेकिन एपल के कड़े नियमों की वजह से फिलहाल ये फेसबुक का गेमिंग फीचर एप स्टोर में नहीं हैं. हालांकि फेसबुक का कहना है कि क्लाउड गेमिंग जल्द ही आईओएस पर भी शुरु हो सकता है लेकिन तब तक आईफोन यूज करने वालों को क्लाउड गेमिंग के लिये इंतजार करना होगा.
नए अपडेट के बाद फेसबुक यूजर्स के लिए गेमिंग के लिए अलग से एक टैब देगा जिस पर क्लिक करके यूजर्स गेम खेल सकते हैं. खास बात ये है कि ये गेम बिना डाउनलोड किये खेले जा सकते हैं जिससे एंड्रॉयड फोन की मेमोरी काफी सेव होगी और आपका फोन फुल नहीं होगा. फेसबुक क्लाउड में गेम खेलने के लिये आपको किसी गेमिंग कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप जिस तरह से मोबाइल पर गेम खेलते हैं वैसे फेसबुक ऐप पर भी गेम खेल सकेंगे. फेसबुक के क्लाउड गेम को टेस्टिंग के दौरान करीब 2 लाख लोगों ने खेला है. शुरुआत में कुल 6 गेम क्लाउड पर दिये हैं.
फेसबुक की यह गेमिंग सर्विस फिलहाल अमेरिका के कुछ स्टेट्स में शुरु की गयी है और आने वाले कुछ महीनों में इस पूरे देश में शुरु कर दिया जायेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)