फेसबुक भी ऑनलाइन गेमिंग मार्केट में एंट्री कर रहा है  फेसबुक ने क्लाउड गेमिंग लॉन्च कर दिया है.  फेसबुक यूजर्स अब बिना डाउनलोड किए फेसबुक पर गेम खेल सकते हैं. शुरुआत में फेसबुक की क्लाउड गेमिंग सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है और साथ ही फेसबुक की डेस्कटॉप/लैपटॉप साइट पर भी इसे खेला जा सकता है..


फिलहाल ये फीचर आईफोन के यूजर्स के लिये नहीं है.दरअसल आईफोन के ऐप स्टोर में गेमिंग ऐप के लिये बड़ी गेमिंग कंपनी काम कर रही हैं लेकिन एपल के कड़े नियमों की वजह से फिलहाल ये फेसबुक का गेमिंग फीचर एप स्टोर में नहीं हैं. हालांकि फेसबुक का कहना है कि क्लाउड गेमिंग जल्द ही आईओएस पर भी शुरु हो सकता है लेकिन तब तक आईफोन यूज करने वालों को क्लाउड गेमिंग के लिये इंतजार करना होगा.


नए अपडेट के बाद फेसबुक यूजर्स के लिए गेमिंग के लिए अलग से एक टैब देगा जिस पर क्लिक करके यूजर्स गेम खेल सकते हैं. खास बात ये है कि ये गेम बिना डाउनलोड किये खेले जा सकते हैं जिससे एंड्रॉयड फोन की मेमोरी काफी सेव होगी और आपका फोन फुल नहीं होगा. फेसबुक क्लाउड में गेम खेलने के लिये आपको किसी गेमिंग कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप जिस तरह  से मोबाइल पर गेम खेलते हैं वैसे फेसबुक ऐप पर भी गेम खेल सकेंगे. फेसबुक के क्लाउड गेम को टेस्टिंग के दौरान करीब 2 लाख लोगों ने खेला है. शुरुआत में कुल 6 गेम क्लाउड पर दिये हैं.


फेसबुक की यह गेमिंग सर्विस फिलहाल अमेरिका के कुछ स्टेट्स में शुरु की गयी है और आने वाले कुछ महीनों में इस पूरे देश में शुरु कर दिया जायेगा.