बुजुर्ग महिला को भारी पड़ी Facebook पर दोस्ती, गिफ्ट के चक्कर में 80 लाख रुपये का स्कैम
Facebook Gift Fraud: 68 साल की महिला को पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है, जिसके बाद बातों का सिलसिला शुरू होता है. महिला को जाल में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये ऐंठ लिये जाते हैं.
Mumbai Woman Duped of 8 Lakh Rupees: आज सोशल मीडिया के जरिए आए दिन लोगों के साथ स्कैम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स अब उम्रदराज लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. मुंबई में एक महिला के साथ 8 लाख रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, महिला को पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती कर जाल में फंसाया गया और फिर उससे पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि मुंबई में रहने वाली 68 साल की ट्यूशन टीचर के फेसबुक पर अंजान शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है. महिला उसे एक्सेप्ट कर लेती है और दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो जाता है. अंजान शख्स खुद को British Airways में पायलट बताता है. उसके बाद वो महिला को बताता है कि उसने महिला के लिए एक गिफ्ट भेजा है. इसके बाद 30 May को महिला के पास एक कॉल आता है जिसमें कॉल करने वाली महिला खुद को दीक्षिता अरोड़ा बताती है और बताती है कि वो दिल्ली कस्टम में काम करती है.
कैसे ट्रांसफर किए 80 लाख रुपये?
दीक्षिता अरोड़ा महिला को बताती है कि उसके नाम का एक पार्सल आया हुआ है. लेकिन उसके लिए उसे 70,000 रुपए देने होंगे. जिसके बाद पीड़ित महिला UPI की मदद से पैसे भेज देती है. दीक्षिता उसको बताती है कि जो पार्सल उनके नाम से आया है. उसमें 80 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग हैं. जोकि इलीगल है.
आगे दीक्षिता उसे 2.95 लाख देने के लिए कहती है, नही तो क्राइम ब्रांच उसे गिरफ्तार कर लेगी. ये सुनने पर महिला घबरा जाती है, और उसे पैसे भैज देती है. 1 जून से लेकर 10 जून तक चले इस स्कैम में पीड़ित महिला ने कुल 8.15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. खुद को British Airways में पायलट बताने वाला शख्स भी पीड़ित महिला के मैसेज और कॉल का जवाब नहीं देता है. फिलहाल पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:-
अब नए स्टाइल में पावर ऑफ होगा आपका iPhone, एप्पल का यह फीचर बटोर रहा सुर्खियां