सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहती है. कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर डेविड फिशर ने सोमवार को कहा कि इसके लिए कंपनी लगातार कारोबारों के लिए नए-नए समाधान पेश करती रहेगी ताकि उन्हें अपनी ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज कराने और वृद्धि करने में मदद मिल सके. फिशर ने कहा कि कंपनी ने भारत में निवेश किया और कुछ ऐसी अनोखी डील की जो उसने दुनियाभर में कहीं नहीं की.
भारत में किया विशेष निवेश
उन्होंने कहा, "भारत के बारे में जो एक बात सबसे अलग उभर कर आती है वह है इनोवेशन की गति और यहां हो रहे बदलाव और उनका असर. यही कारण है कि हमनें यहां विशेष निवेश किया है. हमनें भारत के लिए एक विशेष ढांचा खड़ा किया है और ऐसा कुछ कर रहे हैं जो हमनें दुनिया भर में नहीं किया. हम यहां अनोखा निवेश और सौदे कर रहे हैं."
'फ्यूल फॉर इंडिया 2020' की मेजबानी कर रही फेसबुक
फेसबुक 'फ्यूल फॉर इंडिया 2020' (भारत के लिए ईंधन 2020) कार्यक्रम की मेजबानी कर रही है. इस कार्यक्रम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत में अवसरों को लेकर संवाद करेंगे. उनकी चर्चा का विषय भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलाइजेशन और छोटे कारोबारों की भूमिका होगा.
'डिजिटल इनोवेशन को मिले बढ़ावा'
फिशर ने कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है जहां फेसबुक ने मीशो और अनअकैडमी जैसी कंपनियों में माइनर हिस्सेदारी ली है ताकि डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके. अप्रैल में फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 5.7 अरब डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये का निवेश की घोषणा की.
ये भी पढ़ें
IT मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद बोले- भारत ने तय किया मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में चीन को पीछे छोड़ने का लक्ष्य
गाय के प्रति क्रूर वीडियो के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने Google और FB से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला