क्या सच में बदल गया Facebook आइकन का कलर? जानिए वायरल दावे की क्या है सच्चाई
Facebook News: अगर आपको फेसबुक का आइकन ब्लैक दिख रहा है तो आप अकेले नहीं हैं. कई यूजर्स के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन लेकिन फेसबुक ऐप का आइकन बदला नहीं है.
Facebook Icon Colour Change: बीते दो दिनों से फेसबुक के डार्क आइकन को लेकर हजारों लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि फेसबुक का आइकन ब्लैक हो गया है. हजारों लोगों ने फेसबुक के ब्लैक आइकन की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर भी की हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा संभव हो सकता है कि फेसबुक का आइकन कलर ब्लैक हो गया है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो इस खबर के बारे में हम आपको डिटेल में बता रहे हैं.
अगर आपको फेसबुक का आइकन ब्लैक दिख रहा है तो आप अकेले नहीं हैं. कई यूजर्स के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन लेकिन फेसबुक ऐप का आइकन बदला नहीं है. ये एक बग की वजह से हुआ था. मेटा ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. यदि आपके ऐप का आइकन भी ब्लैक दिख रहा है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में जाकर अपडेट कर लें. इसके बाद ये पहले जैसा दिखने लगेगा. बग के कारण फेसबुक ऐप का बैकग्राउंड कलर ब्लैक दिखने लगा था, जिसके बाद लोगों ने दावा किया था कि फेसबुक ऐप के आइकन का कलर बदल दिया गया है.
Has anyone else’s Facebook app logo changed to gold and white? pic.twitter.com/zo2NTDPRw4
— Jaçk (@JackDorey_) August 30, 2024
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
फेसबुक आइकन के कलर में बदलाव नजर आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि ऐसा संभव हो सकता है कि फेसबुक ने आइकन का कलर बदल लिया हो. हालांकि कई यूजर्स ने इस बग की वजह से बदलाव दिखने की भी बात कही. वहीं, मेटा ने कहा कि ये एक बग की वजह से हुआ, जिसे अब ठीक कर लिया है. कंपनी ने आइकन कलर में बदलाव को महज एक अफवाह बताया है.
ये भी पढ़ें-