फेसबुक ला रहा है नया पेमेंट सिस्टम 'फेसबुक पे', यूजर्स को मिलेगा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर पर पेमेंट का ऑप्शन
फेसबुक पे के जरिए यूजर्स आसानी से मल्टीपल प्लेटफॉर्म के जरिए पेमंट कर सकेंगे. इसके जरिए इवेंट्स की टिकट, गेम्स, मार्केट प्लस पर पेमेंट और खरीदारी की जा सकेगी.
नई दिल्ली: टेक जाएंट फेसबुक ने हाल ही में अपनी कंपनियों- फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर पेमेंट करने के लिए नए पेमेंट सिस्टम 'फेसबुक पे' लॉन्च किया है. यह अमेरिका में इस सप्ताह फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को पेमेंट(पर्सन टू पर्सन पेमेंट)और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और खरीदारी करने के लिए शुरू कर दिया जाएगा. सबसे पहले ये फीचर आईफोन यूजर्स को मिलेगा.
WABetaInfo वेबसाइट के मुताबिक सोशल मीडिया जाएंट, फेसबुक अपने नए फीचर फेसबुक पे को व्हाट्सएप के iOS बेस्ड ऐप पर लाने के लिए काम कर रही है. ब्लॉग साइट मे इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म्स पर फेसबुक पे के लिए एक अलग सेक्शन दिखाया गया है, जिसमें यूजर्स अपने बैंक अकाउंट् और दूसरे पेमेंट ऑप्शंस को कनेक्ट कर सकते हैं.
फेसबुक में मार्केटप्लेस और कॉमर्स विंग के वाइस प्रेसीडेंट देबोराह लियू ने कहा, "समय के साथ हमारी योजना 'फेसबुक पे' को और लोगों के बीच और स्थानों पर और इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी शुरू करने की है."
कंपनी ने कहा कि फेसबुक पे मौजूदा फाइनेंशियल स्ट्रकचर और पार्टनरशिप पर बना है और यह कंपनी की डिजिटल करंसी लिब्रा नेटवर्क पर चलने वाले कैलिब्रा वालेट से अलग है. कंपनी के अनुसार, आप फेसबुक या मैसेंजर पर सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स के बाद ही 'फेसबुक पे' का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.
इसके लिए आप फेसबुक एप या वेबसाइट पर पहले सेटिंग में जाए और फिर 'फेसबुक पे' पर जाकर पेमेंट मैथड जोड़ दें. इसके बाद आप अगली बार पेमेंट करने पर फेसबुक पे का इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर फेसबुक पे शुरू होते ही आप इसे प्रत्येक एप पर सीधे सेट कर सकेंगे.
इसके अलावा वॉट्सऐप भी एक शानदार फीचर को डेवलप करने में लगा हुआ है जिसे blocked contact notice जम दिया गया है. यूजर्स को ये चैट बॉक्स में ऊपर की तरफ नजर आएगा इसमें यूजर्स को उन्हें ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी जिससे वो बात नहीं करना चाहते. इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर द्वारा ब्लॉक किया गया कांटैक्ट सिर्फ यूजर को ही दिखाई देगा ना की सामने वाले को जिसे ब्लॉक किया गया है.
वॉट्सऐप ने iOS बेस्ड ऐप पर रीडिज़ाइन किए गए स्प्लैश स्क्रीन, रीडिज़ाइन रीड रिसीट्स, रीडिज़ाइन प्रोफ़ाइल पिक्चर लोगो और ग्रुप आइकन को भी एडऑन किया है.
स्मार्टफोंस की नई रेंज के साथ नोकिया करेगी वापसी, 2020 में पेश करने वाली है ये बेहतरीन हैंडसेट्स
टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, लेनोवो सबसे आगे