(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Facebook ने भारत में लॉन्च किया 'Avatar' फीचर, ऐसे बनाएं अपनी मजेदार एनिमेटेड तस्वीर
फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए नया फीचर अवतार पेश किया है. जिसके तहत यूजर्स अपना वर्चुअल कार्टून और एनिमेटेड कैरेक्टर क्रिएट कर सकते हैं.
नई दिल्ली: टेक जाएंट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है. एक बार फिर फेसबुक मजेदार फीचर लेकर आई है. इस फीचर को कंपनी ने Avatars नाम दिया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स अपना वर्चुअल कार्टून और एनिमेटेड कैरेक्टर क्रिएट कर सकते हैं. भारत में सभी यूजर्स के लिए फीचर पेश किया गया है.
फेसबुक के मुताबिक नए अवतार फीचर ढेर सारे चेहरों, हेयर स्टाइल और आउटफिट्स को सपॉर्ट करता है जिन्हें खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है. एक बार अवतार बनाने के बाद यूजर्स इसकी मदद से अपने चेहरे वाले स्टिकर्स मेसेंजर पर भेज सकेंगे और इसका यूज कमेंट्स में भी कर सकेंगे.
खुदका अवतार करें क्रिएट
फेसबुक लंबे समय से इस फीचर पर काम कर रही थी. इस फीचर के जरिए यूजर्स खुदका एनिमेटेड कैरेक्टर क्रिएट कर सकेंगे साथ ही इसे ऐप में यूज भी कर सकेंगे. फेसबुक से पहले स्नैपचैट ऐसा फीचर ला चुका है. फेसबुक पर बड़े यूजरबेस होने के चलते Avatars को ज्यादा फायदा मिलेगा.
ऐसे करेगा काम
अवतार फीचर के लिए यूजर्स के फोन में फेसबुक और मेसेंजर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट होना जरूरी है. इस लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को कई जगह अवतार क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप कॉमेंट सेक्शन में जाएं और स्टिकर्स वाले 'Smily' आइकन पर टैप करें तो 'Make your Avatar' लिख दिखेगा. वहीं फेसबुक ऐप खोलने के बाद सबसे किनारे तीन लाइन वाले 'हैमबर्गर आइकन' पर टैप कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं खुदका Avatar क्रिएट
ऐप के हैमबर्गर आइकन पर टैप करने पर पर्पल कलर का छोटा सा आइकन 'Avatars' के साथ दिखेगा. अगर यह ऑप्शन ना दिखे तो नीचे स्क्रॉल कर See More पर टैप किया जा सकता है. साथ ही साथ आपके किसी फ्रेंड ने अपना Avatar टाइमलाइन पर शेयर किया है तो उसके नीच भी 'Try It' का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना अवतार बना सकते हैं.
अवतार क्रिएट करने के बाद मिलेंगे स्टीकर्स
अवतार ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक स्क्रीन पर ब्लैंक चेहरा दिखाई देगा. यहां अपने चेहरे के हिसाब से आप स्किन के कलर और हेयरस्टाइल से लेकर कपड़े तक सलेक्ट करने का मौका मिलेगा. इस दौरान अपना चेहरा देखने के लिए टॉप राइट में दिए 'Mirror' आइकन पर टैप कर सकते हैं. सब कुछ सेट होने के बाद 'Done' पर क्लिक करें. अब आप अवतार को शेयर कर सकते हैं. अवतार क्रिएट करने के बाद ऐप पर उसी अवतार के कस्टमाइज्ड स्टिकर्स भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
भारत में आया TikTok का रिप्लेसमेंट, लाखों बार डाउनलोड हुआ Chingari App OnePlus के सस्ते फोन की आज होगी प्री बुकिंग, Redmi 9A से होगा मुकाबला