गेमिंग की दुनिया में Facebook ने रखा कदम, ऐप लॉन्च होते ही 5 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड
फेसबुक ने अपना पहला गेमिंग ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के लॉन्च होते ही इसे 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन में फंसे अपने लाखों यूजर्स के लिए फेसबुक ने गेमिंग ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को एंड्रॉइड के Google Play Store पर कुछ ही समय में 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इस फ्री गेमिंग ऐप के जरिए लाखों यूजर्स अपने स्मार्टफोन में लाइव गेम खेल और देख सकेंगे.
फिलहाल इस ऐप को एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. जल्द ही इसे आईओएस पर भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि एप्पल खुद के क्लाउड बेस्ड गेमिंग को बढ़ावा देता है. अगर एप्पल इजाजत देता है तो इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है.
इस ऐप में एक गो लाइव नाम से नया फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को कुछ ही बटन दबाने पर ही डिवाइस पर अन्य मोबाइल गेम्स की स्ट्रीम अपलोड करने देगा. फेसबुक गेमिंग ऐप पर शुरुआत में कोई ऐड नहीं होगा.
इस ऐप को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को पहले फेसबुक अकाउंट के जरिए साइन-अप करना पड़ता है. फिर ऐप आपके लिए गेम्स की लिस्ट देता है आप अपने मुताबिक गेम को फॉलो कर सकते हैं.
फेसबुक गेमिंग ऐप के हेड फिड्जी सिमो ने कहा, "गेमिंग में इन्वेस्ट करना अब एक प्रायोरिटी बन गई है. हमने देखा है कि लोग गेमिंग को मनोरंजन का साधन समझने के साथ ही लोगों से कनेक्ट करने का जरिया भी मानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह एक मनोरंजन का जरिया है जो इंटरैक्टिव होने की वजह से लोगों को साथ में लाता है."
कंपनी पिछले डेढ़ साल से लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में ऐप के वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. आप अपने दोस्तों के साथ कुछ केजुअल गेम्स खेलने के लिए इस प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं. इस ऐप में चैट का ऑप्शन भी दिया गया है.
लाइव-स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर सर्विस स्ट्रीमलाब्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2020 की पहली तिमाही में, फेसबुक के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को यूट्यूब के लिए 1.1 बिलियन और ट्विच के 3.1 बिलियन की तुलना में लगभग 554 मिलियन घंटे देखा गया.
ये भी पढ़ें
YouTube ने भारतीय यूजर्स को दिया UPI पेमेंट फीचर, ऐसे होगा खास भारत में OnePlus 8 सीरिज के लिए ग्राहकों को खर्च करने होंगे इतने दाम, जानें सबकुछ