Meta Market Cap Decreasing : सोशल मीडिया फील्ड की सबसे बड़ी कंपनी मेटा (Meta) यानी फेसबुक (Facebook) के लिए 2022 अबतक सही साबित नहीं हो रहा है. कंपनी के लिए बुरी खबरों का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले जहां कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स में बड़ी गिरावट आई थी, वहीं अब कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा है. फेसबुक का मार्केट कैप (Facebook Market Cap) लगातार घट रहा है और अब स्थिति यहां तक आ गई है कि कंपनी मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है.
कभी थी टॉप 6 में
अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से आईटी और टेक कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे हैं. इसी हलचल में मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta Platform Inc) यानी फेसबुक की पैरेंट कंपनी के शेयर भी लगातार बुरी तरह से गिरते जा रहे हैं. देखते देखते कंपनी का मार्केट कैप इतना गिर गया कि उसे टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट से भी बाहर होना पड़ गया, जबकि फेसबुक कुछ समय पहले तक मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-6 कंपनियों में शामिल थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को बंद मार्केट बंद होने के बाद मेटा का मार्केट कैप 565 बिलियन डॉलर तक रह गया और वह मार्केट कैप के लिहाज से 10 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची से बाहर हो गई. अब कंपनी 11वें नंबर पर है.
आधे पर आ गया है मार्केट कैप
अगर आंकड़ों पर ही नजर डालें तो अब कंपनी का मार्केट कैप पिछले साल के सितंबर की तुलना में आधे पर आ गया है. 2021 में सितंबर तक इसके स्टॉक की काफी डिमांड थी. कंपनी ने पिछले साल फेसबुक का नाम बदला, लेकिन उसके कुछ समय बाद से ही कंपनी को नुकसान हो रहा है. पहले डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट आई और अब मार्केट कैप में.
फिलहाल ये हैं टॉप 5 कंपनियां
रिपोर्ट के मुताबिक अभी ऐप्पल (Apple) 2.8 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ पहले स्थान पर, 2.2 ट्रिलयन डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दूसरे नंबर पर, 2 ट्रिलियन डॉलर के साथ सऊदी अरब की तेल कंपनी Aramco तीसरे नंबर पर, 1.8 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet चौथे नंबर पर है, जबकि 1.6 ट्रिलियन डॉलर के कैप के साथ Amazon का पांचवां स्थान है.
ये भी पढ़ें