तो क्या Facebook को बेचने पड़ेंगे WhatsApp और Instagram? जानिए क्या है पूरा मामला
फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं. यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन और अमेरिका के 48 राज्यों ने फेसबुक इंक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
![तो क्या Facebook को बेचने पड़ेंगे WhatsApp और Instagram? जानिए क्या है पूरा मामला Facebook may have to sell WhatsaApp and Instagram, 48 states in US filed case तो क्या Facebook को बेचने पड़ेंगे WhatsApp और Instagram? जानिए क्या है पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/03224025/Whatsapp-Instagram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया जाएंट Facebook अपने WhatsaApp और Instagram बेचने को मजबूर हो सकता है. दरअसल, फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन और अमेरिका के 48 राज्यों ने फेसबुक इंक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसके बाद फेसबुक को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बेचने पड़ सकते हैं.
फेसबुक पर लगे ये आरोप हाल ही में की की गई शिकायतों में फेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को खरीदने का आरोप लगाया गया है. इसमें 2012 में इंस्टाग्राम के पिछले अधिग्रहण और 2014 में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के खरीदने पर विशेष जोर दिया गया है. फेडरल और स्टेट रेगुलेटर ने कहा कि ये अधिग्रहण निरस्त होना चाहिए. ये एक लंबी कानूनी चुनौती पेश कर सकता है, क्योंकि एफटीसी ने कुछ साल पहले इस डील को मंजूरी दे दी थी.
'प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए किया अधिग्रहण' वहीं 46 राज्यों और वाशिंगटन के गठबंधन की तरफ से न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा, "लगभग एक दशक के लिए फेसबुक ने अपने डोमिनेंस और मोनोपॉली पावर का उपयोग छोटे प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए किया है." जेम्स ने कहा कि कंपनी ने प्रतिद्वंद्वियों का अधिग्रहण किया इससे पहले कि वे कंपनी के डोमिनेंस को खतरा पैदा कर सकें.
गूगल पर भी हुआ था केस दर्ज बतादें कि इससे पहले यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अक्टूबर में गूगल पर केस दर्ज किया था. इसमें गूगल कंपनी पर पूरे ऑनलाइन सर्च और एडवर्टाइजमेंट मार्केट पर अधिग्रहण करने के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है WhatsApp Business अकाउंट और क्या हैं इसके फायदे कोरोना वायरस नहीं IPL को किया सबसे ज्यादा भारतीयों ने गूगल सर्च, 'दिल बेचारा' फिल्मों में टॉप पर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)