फेसबुक मैसेंजर को मिला नया रूप, जल्द ही इंस्टाग्राम की तरह मिलेंगे ये नए फीचर्स
फेसबुक मैसेंजर को मिलने वाले ये नए फीचर इंस्टाग्राम के साथ मर्जर का ही हिस्सा हैं. इस मर्जर में सिर्फ मैसेंजर को नहीं बल्कि इंस्टाग्राम को भी नए फीचर्स मिले हैं.
फेसबुक मैसेंजर ऐप अब आपको नए रूप में दिखने वाला है. हाल में ही फेसबुक ने इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को फेसबुक मैसेंजर के साथ मर्ज करने का ऑप्शन उपलब्ध कराया है. अब मैसेंजर भी इंस्टाग्राम के रंग में रंग गया है. मैसेंजर ऐप के लोगो का रंग बदल कर अब इंस्टाग्राम जैसा हो गया है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जुड़े हैं. मैसेंजर ऐप में आपको नए चैट थीम्स, सेल्फी स्टिकर्स और वैनिड मोड ऑप्शन दिखेंगे.
दोनों ऐप में जुड़ेंगे नए फीचर्स
मैसेंजर ऐप में लव और टाई डाई जैसे नए चैट थीम्स आ गए हैं. मैसेंजर ऐप में वैनिश मोड का काम चैट को गायब करने का होगा. इसके अलावा मैसेंजर एप्प का डिफॉल्ट चैट कलर भी लोगो की तरह बदल जाएगा. मैसेंजर ऐप का लोगो अब हल्का पर्पल हो गया है. सारे नए फीचर्स धीरे-धीरे करके यूजर्स तक पहुंच रहे हैं.
फेसबुक मैसेंजर को मिलने वाले ये नए फीचर इंस्टाग्राम के साथ मर्जर का ही हिस्सा हैं. इस मर्जर में सिर्फ मैसेंजर को नहीं बल्कि इंस्टाग्राम को भी नए फीचर्स मिले हैं. इंस्टाग्राम में वॉच टुगेदर, चैट कलर्स, फॉरवर्डिंग, रिप्लाईज और ऐनिमेटेड मैसेज इफेक्ट जैसे मैसेंजर फीचर्स डाले जा रहे हैं. फेसबुक ने कहा कि कुछ फीचर्स पहले इंस्टाग्राम और फिर उसके बाद मैसेंजर पर आएंगे.
मैसेंजर ऐप और इंस्टाग्राम का मर्जर
इंस्टाग्राम ने पिछले महीने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को मैसेंजर के साथ कनेक्ट करने का ऑप्शन उपलब्ध कराने की शुरुआत की है. इसका मतलब है कि अब यूजर इंस्टाग्राम से मैसेंजर के लोगों को मैसेज भेज सकते हैं और ऐसा ही दूसरी तरफ से भी किया जा सकता है. फेसबुक-इंस्टाग्राम मर्जर के बाद लोग केवल इन प्लेटफॉर्म्स में से एक का इस्तेमाल करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों से संपर्क कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें ऐप को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ इंस्टाग्राम ऐप से उसके यूजर को की गई मैसेज और कॉल इंस्टाग्राम ऐप में ही रहेंगी. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की योजना है कि वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम को एक साथ मिलाया जा सके. Full Details: Apple ने इस साल iPhone 12 समेत ये प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, जानिए सभी की कीमत और फीचर्स Festival Sale: फ्लिपकार्ट पर होगी इन 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री, जानें इनकी कीमत और फीचर्स