(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेसबुक मैसेंजर को मिले 'Star Wars' थीम वाले फीचर्स, जानें क्या है नया
फेसबुक ने अपनी मैसेंजर एप में थीम्स और स्टीकर्स के सेक्शन को अपडेट किया है. कंपनी का कहना है कि आने वाली स्टार वार्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए एप में नए फीचर्स को अपडेट किया गया है.
नई दिल्ली: फेसबुक ने अपने मैसेजिंग एप पर लिमिटेड एडिशन फीचर एड किए हैं, जो पॉप्युलर स्टार वार्स पर बेस्ड हैं. कंपनी ने आने वाली स्टार वार्स फिल्म के आधार पर मैसेंजर एप में स्टीकर्स, थीम्स को अपडेट किया है. अपडेट के बाद आपकी मैसेंजर एप में मूवी पर बेस्ड नए स्टीकर्स, एआर इफेक्ट्स और नई चैट थीम एड हो जाएंगी.
क्या होगी सुविधाएं-
फेसबुक ने डिज्नी के साथ मिलकर स्टार वार्स: राइज ऑफ स्काईवॉकर फिल्म को प्रमोट करने का फैसला किया है. इसके लिए फेसबुक ने अपनी मैसेंजर एप में फीचर्स को अपडेट किया है. फेसबुक मैसेंजर एप को अपडेट करने के बाद यूजर्स स्टार वार्स- राइज ऑफ स्काईवॉकर मूवी के कैरेक्टर्स का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान कर सकते हैं. साथ ही एनिमेटेड कैरेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फिल्म के आधार पर बने इन कैरेक्टर्स का इस्तेमाल आप लाफिंग, एंगर और सरप्राइज के एक्शन सेंड करने में कर सकते हैं. इन रिऐक्शंस फिन, सी-3पीओ, रे और कायलो रेन इस ऐप में दिखाते हैं.
कहां मिलेंगे ये स्टीकर्स-
जब आप फेसबुक मैसेंजर की एप को खोलकर नई चैट पर क्लिक करेंगे तो नीचे आपको स्टीकर्स का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां से आप इन कैरेक्टर्स का इस्तेमाल मैसेज का रिएक्शन भेजने में कर सकते हैं. फेसबुक का कहना है कि जो नए एआर इफेक्ट्स हैं उनसे यूजर्स को वीडियो कॉल करने में और भी मजा आएगा. एआर इफेक्ट्स में लाइटस्पेड इफेक्ट, कॉकपिट इफेक्ट और डार्क बनाम लाइट इफेक्ट्स को शामिल किया गया है. वहीं अपडेट थीम का इस्तेमाल करने के लिए आपको मैसेंजर एप की थ्रेड सेटिंग्स में जाना होगा. वहां पर आप थीम पर क्लिक करके थीम को चेंज कर सकते हैं.
फेसबुक का कहना है कि ये अपडेट सिर्फ लिमिटेड फोन्स में ही मिलेगा. यानि कि इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ लोग ही कर सकते हैं. आप भी अपने मैसेंजर एप को अपडेट कर सकते हैं. इस विषय में नहीं कहा जा सकता है कि अपडेट होने के बाद आपको ये फीचर मिलेगा की नहीं. इस फीचर को 12 दिसंबर को अपडेट किया गया था.
ये भी पढ़ें-
गियर्स ऑफ वॉर का नया गेम 'गियर्स टैक्टिक्स', अगले साल इस तारीख को होगा रिलीज
अगर लेना चाहते हैं 1 जीबी डेटा रोजाना वाला प्लान तो जियो और एयरटेल के इन ऑफर्स को जान लीजिए