बच्चों के लिए Facebook लाया Messenger Kids ऐप, 70 से ज्यादा देशों में हुआ लॉन्च
लॉकडाउन के बीच बच्चों के लिए फेसबुक मैसेंजर किड्स ऐप लेकर आया है. इसे 70 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है. इससे पहले इस ऐप को अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में लॉन्च किया जा चुका है.
![बच्चों के लिए Facebook लाया Messenger Kids ऐप, 70 से ज्यादा देशों में हुआ लॉन्च Facebook Messenger Kids app launched in more than 70 countries बच्चों के लिए Facebook लाया Messenger Kids ऐप, 70 से ज्यादा देशों में हुआ लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/23125847/pjimage-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फेसबुक ने भारत, ब्राजील, जापान और न्यूजीलैंड समेंत 70 से ज्यादा देशों में मैसेंजर किड्स ऐप लॉन्च किया है. फेसबुक वेबसाइट पर हेल्प पेज उन सभी देशों को लिस्ट किया गया है जहां ये सुविधा दी गई है. इस ऐप ऐप्पल ऐप स्टोर, Google Play Store और अमेजन ऐपस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में बच्चों के वर्जन को बनाने के लिए सभी बदवला के बारे में भी बताया है.
मैसेंजर किड्स ऐप को दूसरी बार लॉन्च किया गया है. इसे 2017 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था और 2018 में कनाडा और पेरू तक एक्पपैंड किया गया. अब फेसबुक इसे नए मार्केट में लेकर आ रहा है. दुनिया भर के उन बच्चों की मदद करने के लिए है जिन्हें कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में हैं और कुछ सीखना चाहते है.
फेसबुक ने मैसेंजर किड्स ऐप में पेरेंट्स के लिए एक खास फीचर दिया है, जिसके जरिए वे अपने बच्चों के अकाउंट पर नजर रख सकते हैं. Supervised Friending नाम के इस फीचर के माध्यम से माता-पिता ये तय कर सकेंगे कि उनके बच्चों की फैंड लिस्ट में किसको शामिल होना है किसको नहीं. इसके जरिए उन्हें ये भी पता होगा कि उनके बच्चों ने किसको फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी है. इसके अलावा पेरेंट्स बच्चों के स्कूल के दोस्तो को फ्रैंड लिस्ट में जोड़ने के लिए उनके टीचर्स को भी ये अधिकार दे सकते हैं.
इससे पहले फेसबुक के बच्चों के लिए लाए गए ऐप ने विवादों का भी सामना किया है. पिछले साल कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता कि इजाजत के बिना इस पर चैट ग्रुप बनाया जिसके बाद इसकी प्राइवेसी पॉलिसी पर कई तरह के सवाल खड़े हुए.
ये भी पढ़ें
NETFLIX के पैरेंटल कंट्रोल टूल्स का इस्तेमाल कर बच्चों के जरिए देखी गई हिस्ट्री को ऐसे चेक करें मोटोरोला Edge और मोटोरोला Edge+ को किया गया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)