Messenger में खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जानिए कैसे काम करेगा नया वैनिश मोड
अब आप मैंसजर से अनचाहे मैसेज को डिलीट कर पाएंगे. जल्द ही मैसेंजर में नया वैनिश मोड आने वाला है. जिससे मैसेज खुज ही डिलीट हो जाएंगे. आइये जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
![Messenger में खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जानिए कैसे काम करेगा नया वैनिश मोड Facebook Messenger new vanish feature roll out, know how message will disappear itself. Messenger में खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जानिए कैसे काम करेगा नया वैनिश मोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06110107/facebook-messenger-app.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च किए जा रहे हैं. Facebook और WhatsApp पर Disappearing Message वाला फीचर आने के बाद अब कंपनी इसी तरह का एक फीचर Messenger के लिए जारी कर रही है. Messenger के अलावा ये फीचर अब Instagram में भी जोड़ा जाएगा. मैसेंजर में वैनिश मोड फिलहाल चुनिंदा जगहों पर अपडेट के बाद ही दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही ये सभी के लिए शुरु हो जाएगा.
Facebook ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है, ‘मैसेंजर में वैनिश मोड जारी करते हुए हम काफी उत्साहित हैं. इसके तहत आप ऐसे मैसेज भेज पाएंगे जो खुद से गायब हो जाएंगे. जैसे ही आप मैसेज देख लेंगे और चैट से हटेंगे मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे’. फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर में वैनिश मोड तब ही यूज किया जा सकेगा जब दोनों लोग मैसेंजर में एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. आप ये भी तय कर सकते हैं कि किस कॉन्टैक्ट के साथ वैनिश मोड में एंटर करना है किसके साथ नहीं. अगर कोई वैनिश मोड में चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको इसका भी नोटिफिकेशन मिलेगा.
आप बड़ी आसानी से Messenger के वैनिश मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपडेट दिए जाने के बाद आप मौजूदा मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही वैनिश मोड में पहुंच जाएंगे. दुाबारा स्वाइप अप करने का बाद फिर से नॉर्मल मोड में आपके मैसेज आ जाएंगे.मैसेंजर के इस नए फीचर के बाद टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि जीफ, स्टिकर्स और फोटोज भी अपने आप गायब हो जाएगे. इसी तरह का फीचर WhatsApp के लिए भी जारी किया है जो 7 दिन में खुद से मैसेज डिलीट कर देता है.
फेसबुक का ये नया वैनिश मोड पहले मैसेंजर में दिया जा रहा है. इसके बाद इसे इंस्टाग्राम के लिए भी जारी किया जाएगा. इस फीचर को यूज करने के लिए ऐप को अपडेट करना होगा. लेकिन अभी भारतीय यूजर्स को ये फीचर नहीं मिल रहा है. फेसबुक ने कहा है कि इसका अपडेट धीरे धीरे जारी किया जा रहा है और अभी अमेरिका सहित कुछ दूसरे देशों में ये आ चुका है. जल्द ही ये सभी देशों के यजर्स को दिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)