Instagram के जरिए करें वीडियो चैट, जानिए मैसेंजर रूम कैसे क्रिएट करें
अब Facebook मैसेंजर से पाएं वीडियो कॉलिंग की सुविधा. यूजर्स मैसेंजर रुम्स के जरिए वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम से ही सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस में जुड़ सकते हैं. आप इसमें 50 लोगों को शामिल कर सकते हैं.
![Instagram के जरिए करें वीडियो चैट, जानिए मैसेंजर रूम कैसे क्रिएट करें Facebook new feature messenger room, Know how to create a room for Video chat through Instagram Instagram के जरिए करें वीडियो चैट, जानिए मैसेंजर रूम कैसे क्रिएट करें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27142955/pjimage-27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी के चलते आज कल लोगों का मिलना जुलना काफी कम हो गया है. ऐसे में लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए, हाल चाल जानने के लिए वीडियो कॉल का सहारा ले रहे हैं. अभी तक व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में लिमिटेड लोगों को ही आप जोड़ सकते हैं. लेकिन अब फेसबुक ने हाल ही में अपने मैसेंजर फीचर के जरिए भी वीडियो कॉल करने की सुविधा दी है. फेसबुक ने अपने मैसेंजर रुम्स फीचर का विस्तार किया है. यानि फेसबुक मैसेंजर से व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए आप सीधे वीडियो कॉलिंग से जुड़ सकते हैं.
कंपनी की ओर से ये सहूलियत ग्रुप चैट्स को ध्यान में रखते हुए दी गई है. आप मैसेंजर के रूम्स के जरिए 50 लोगों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं. अगर आप मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं करते और रूम्स चैट जॉइन करना चाहते हैं तो आप इसे इंस्टाग्राम के जरिए भी ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा.
2- रूम्स चैट के लिए आपको बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरी होगी.
3- अब आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है, अब टॉप राइट कॉर्नर में डायरेक्ट मैसेजेस सेक्शन में जाएं.
4- यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में वीडियो कॉल का ऑप्शन नजर आएगा.
5- अब आपको वीडियो कॉल वाले ऑप्शन को टैप करना है और इसके बाद क्रिएट अ रूम ऑप्शन पर टैप करना होगा.
6- अब आप अपने दूसरे फ्रेंड्स, रिश्तेदारों को भी इंस्टाग्राम पर इनवाइट करें और उनके जॉइन करने का इंतजार करें.
7- इस तरह आप इस ग्रुप चैट में अपने 50 फ्रेंड्स को जोड़ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)