Facebook Update: फेसबुक का नया अपडेट देता है रील्स को ग्रुप में शेयर करने की छूट, अब एंटरटेनमेंट होगा दोगुना
Tips for Facebook: नए अपडेट के साथ यूजर्स को रील्स और वीडियो को ग्रुपों में शेयर करने का विकल्प मिल जाता है. यूजर्स अपने वीडियो में ऑडियो, टेक्स्ट ओवरले और फ़िल्टर जैसी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं.
Facebook New Feature: हाल ही में मेटा ने फेसबुक को एक अच्छा अपडेट दिया है. जिसमें फेसबुक ग्रुप्स के लिए कई नई चीजें मिलती हैं. फेसबुक ग्रुप्स के लिए कंपनी ने नई सुविधाओं का ऐलान किया है. जिसका मकसद यूजर्स को अपने ग्रुपों से बेहतर तरीके से जोड़ने के साथ-साथ मेटा के ऐप्स परिवार में अपने कंटेंट को आसानी से शेयर करने की सुविधा देना है. हम आपके साथ फेसबुक के नए अपडेट्स की जानकारी साझा करने जा रहे हैं.
रील्स को ग्रुप्स में शेयर करना
इस नए अपडेट के साथ ही यूजर्स रील्स और वीडियो को ग्रुपों में शेयर करने का विकल्प मिल जाता है. फेसबुक के अनुसार इस नए फीचर से यूजर्स को न केवल रील्स के जरिये इन ग्रुप्स के सदस्यों को जानकारी शेयर करने, बल्कि कहानियां सुनाने और अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने में सक्षम मददगार साबित होगी. इसके साथ-साथ ग्रुप एडमिन और अन्य सदस्य फेसबुक पर कंटेंट शेयर करने से पहले, यूजर्स अपने वीडियो में ऑडियो, टेक्स्ट ओवरले और फ़िल्टर जैसी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं.
पब्लिक प्रोग्राम को बनायें इंस्टाग्राम स्टोरी
फेसबुक ग्रुप्स के लिए लॉन्च फीचर के साथ, एक और फीचर भी दिया गया है. जिसे यूज करके, आप फेसबुक इवेंट को इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं. ये शानदार फीचर ग्रुप के बाकी सदस्यों को इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से फेसबुक पर हुए किसी पब्लिक इवेंट की जानकारी अन्य सदस्यों तक पहुंचता है. फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखकर बताया है, कि चाहे आप एक ग्रुप एडमिन हों, जो किसी कम्युनिटी इवेंट को सेलिब्रेट करने के लिए मीट-अप होस्ट कर रहे हों. या किसी ग्रुप के मेंबर अपने जुनून को दोस्तों के साथ बांट रहे हों. यह फीचर आपके कम्युनिटी को और ज्यादा व्यापक रूप से दिखाने में आपकी सहायता करता है. इसके अलावा भी मेटा फेसबुक यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है.