Facebook Update: फेसबुक का नया अपडेट, अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स
Facebook Groups: फेसबुक का कहना है कि जल्द ही ग्रुप के सदस्य अपने अबाउट मी सेक्शन में उस जानकारी को कस्टमाइज़ कर सकेंगे, जिसे वे अपने ग्रुप के साथ शेयर करना चाहते हैं.
![Facebook Update: फेसबुक का नया अपडेट, अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स Facebook new update now reels will share in groups Facebook Update: फेसबुक का नया अपडेट, अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/4a48d221c3e87e84b9a8f92251ad7c1b1666505757595552_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Facebook Group Reels: मेटा ने फ़ेसबुक के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है जो फ़ेसबुक ग्रुप्स के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आया है. फेसबुक कम्युनिटीज समिट के छठे संस्करण में, कंपनी ने फेसबुक ग्रुप्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, जिसका उद्देश्य यूजर्स को अपने ग्रुपों से बेहतर तरीके से जुड़ने और मेटा के ऐप्स परिवार में अपने कंटेंट को आसानी से शेयर करने में मदद करना है.
ग्रुप्स में रील्स को शेयर करना
यह सुविधा यूजर्स को ग्रुपों में रील्स और वीडियो को शेयर करने देगी. फेसबुक का कहना है कि रील्स इन ग्रुप्स के सदस्यों को जानकारी शेयर करने, कहानियां सुनाने और समूह के सदस्यों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम बनाएगी. इसके अलावा, इस सुविधा के साथ, ग्रुप एडमिन और सदस्य फेसबुक पर शेयर करने से पहले अपने वीडियो के टॉप पर ऑडियो, टेक्स्ट ओवरले और फ़िल्टर जैसे रचनात्मक कम्पोनेंट भी जोड़ सकते हैं.
पब्लिक प्रोग्राम को इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर करें
फेसबुक ग्रुप्स के लिए लॉन्च किया गया एक और फीचर फेसबुक इवेंट को इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर करने को लेकर है. यह फीचर ग्रुप के सदस्यों को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फेसबुक पर किसी पब्लिक इवेंट के बारे में अन्य सदस्यों को सूचना देता है. फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, चाहे आप एक ग्रुप एडमिन हों जो किसी कम्युनिटी माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए मीट-अप होस्ट कर रहे हों, या ग्रुप मेंबर अपने जुनून को दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हों, यह फीचर आपके कम्युनिटी को ज्यादा व्यापक रूप से दिखाने में आपकी मदद कर सकता है. मेटा ने कहा कि उसने फेसबुक यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
Tech Tips: इंटरनेट पर अपने बच्चों को सेफ रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)