आपकी मर्जी के बिना कई भी नहीं कर सकेगा आपके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट, बस अपनाएं ये ट्रिक
कई बार फेसबुक पर अनजान यूजर्स आपकी पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट कर देता है. इससे आप असहज हो जाते हैं. आज हम बताएंगे वो ट्रिक जिससे आफ इस तरह की स्थिति से बच सकते हैं और ऐसे कमेंट को छिपा सकते हैं.
फेसबुक (Facebook) दुनिया का सबसे बड़ा औऱ पॉपुलर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म है. यह न सिर्फ आपको फोटे, कंटेंट, अपना अचीवमेंट आदि शेयर करने का मौका देता है, बल्कि इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार वालों से भी कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कई बार समस्या भी होती है. यह समस्या तब होती है जब कोई अनजान यूजर्स आपकी पोस्ट (Post) पर आपत्तिजनक कमेंट कर देता है. आज हम बताएंगे वो ट्रिक जिससे आफ इस तरह की स्थिति से बच सकते हैं और ऐसे कमेंट को छिपा सकते हैं.
क्या है यह फीचर
इस फीचर का यूज आप किसी भी ग्रुप पोस्ट या पेज पोस्ट के लिए कर सकते हैं. इसके तहत आपको ऑप्शन मिलता है कि आफका पोस्ट किसे दिखे. आप चाहें तो ऑल कर सकते हैं या फिर ओनली फ्रेंड्स का विकल्प रख सकते हैं. आप अगर ओनली फ्रेंड करेंगे तो पोस्ट सिर्फ दोस्तों को ही दिखेगी. इसी तरह कमेंट को भी कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है. इसके तहत आप सेट कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट पर कौन-कौन कमेंट कर सकता है. यहां अगर आप ओनली फ्रेंड्स सिलेक्ट करते हैं तो सिर्फ आपके दोस्त ही पोस्ट पर कमेंट कर सकेंगे. यही नहीं आप चाहें तो आपके दोस्त भी उस पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकेंगे.
अपनाएं ये ट्रिक
- सबसे पहले फेसबुक खोलें अब लॉगिन करके अपने प्रोफाइल पर आए जाएं.
- अब उस पोस्ट पर जाएं जिस पर कमेंट नहीं चाहते हैं या किसी को रोकना चाहते हैं.
- उस पोस्ट के मिलते ही उसकी दाईं तरफ बने तीन डॉट पर क्लिक कर दें. अब आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा, जिस पर Who Can Comment on your Post? लिखा होगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे. Public, Pages You Follow, Profiles and Pages You Mention.
- आप अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन चुनें और बाहर आ जाएं. इस तरह आपने जो सेटिंग की होगी, वह शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
होली पर अपने कीमती फोन को रंग और पानी से बचाएं! अपनाएं ये टिप्स