Facebook Feature : स्मार्टफोन आने के बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. स्मार्टफोन यूज करने वाला अधिकतर शख्स सोशल मीडिया यूज करता मिल जाएगा. इसमें भी फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. यह ऐप आपको अमूमन हर स्मार्टफोन में दिख जाएगा. कई लोग ऐसे हैं एक दिन में कई-कई घंटे इस ऐप पर बिता देते हैं. अगर आपका भी ज्यादा समय इस पर गुजरता है और आप इसे कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल इस ऐप में एक ऐसा खास फीचर है, जिससे आप इस पर कितना समय बिताना है उसे मैनेज कर सकते हैं.
क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम
फेसबुक के इस फीचर का नाम Quiet Mode है. इस सेटिंग को अगर आप ऑन करते हैं तो फेसबुक पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन बंद जाते हैं. यानी आप चाहकर भी डिस्टर्ब नहीं होंगे. यही नहीं इस फीचर के जरिए आप ये समय भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपको कब से कब तक Facebook Quiet Mode को एक्टिव रखना है. ये फीचर उन लोगों को भी एक बेहतर ऑप्शन देता है जो फेसबुक को कुछ समय के लिए ही चलाना चाहते हैं, लेकिन यूज करते करते समय भूल जाते हैं और वह लंबा वक्त बिता देते हैं. ऐसे लोग इस फीचर की मदद से टाइम लिमिट डालते हुए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. आपकी ओर से डाली गई टाइम लिमिट जैसे ही पूरी होगी वैसे ही फेसबुक आपको अलर्ट मैसेज भेजने लगेगा. यह फीचर ये भी बता देता है कि आपने फेसबुक पर क्या-क्या किया है और किस चीज में कितना समय बिताया है.
इस तरह करें Facebook Quiet Mode का इस्तेमाल
अगर आप फेसबुक पर इस सेटिंग को एक्टिवटे करना चाहते हैं, तो यह बेहद आसान है. आप इन बातों को फॉलो करते हुए इसे ऑन कर सकते हैं.
- सबसे पहले फेसबुक ऐप पर आएं. अब दाईं तरफ बने तीन लाइन वाले आइकन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रॉल करके सबसे नीचे आ जाएं. यहां आपको Setting and Privacy का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही एक और नया पेज खुलेगा.
- यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको Your Time on Facebook ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने कई विकल्प होंगे. आपको Manage Your Time पर क्लिक करना है. अब आपको Quiet Mode का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही यह फीचर ऑन हो जाएगा.
- अगर आप टाइम सेट करना चाहते हैं तो Schedule Quiet Mode पर क्लिक करें और अपनी सुविधा व पसंद के अनुसार टाइम, डेट और दिन की जानकारी भर दें. आपके टाइम के अनुसार यह फीचर काम करने लगेगा.
- इसी पेज पर आपको See Time भी मिलेगा. यहां क्लिक करके आप जान सकते हैं कि आपने फेसबुक पर कितना समय बिताया है.
- Quiet Mode के नीचे आपको Daily Time Reminder का भी विकल्प दिखेगा. आप इसे ऑन करके उतना समय भरें जितना आप फेसबुक पर बिताना चाहते हैं. फेसबुक यूज के दौरान इस तय समय के पूरा होने के बाद फेसबुक आपको अलर्ट भेजेगा.
ये भी पढ़ें
Whatsapp New Features: व्हाटसऐप ला रहा है नया फीचर, 7 दिनों तक डिलीट कर पाएंगे भेजा गया मैसेज