टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार फेसबुक अपने और अपनी अन्य कंपनियों के नाम के गलत इस्तेमाल के लिए एक भारतीय कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. भारतीय कंपनी प्रॉक्सी सर्विस देती है और फेसबुक का आरोप है कि ये कंपनी WhatsApp और Instagram और Facebook जैसे नामों का इस्तेमाल कर रही है.
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए कदम
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने भारतीय कंपनी Compsys Domain Solutions Private Limited के खिलाफ अमेरिका के ही वर्जीनिया में मुकदमा दर्ज कराया है. कंपनी के अधिकारी क्रिस्टेन ड्यूबॉइस ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि कंपनी ने भारत में मौजूद प्रॉक्सी सर्विस कॉम्पसिस डोमेन सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रजिस्टर करे गए 12 डोमेन के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
क्रिस्टेन ने बताया कि कंपनी ने ये कदम अपने यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए किया है. उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रम में रखने के लिए facebook-verify-inc.com, instagramhjack.com और videocall-whatsapp.com जैसे डोमेन नेम बनाए थे.
Compsys ने नहीं दिया कोई जवाब
उन्होंने बताया कि फेसबुक ने भारतीय कंपनी से इन डोमेन को लेकर जानकारी के लिए संपर्क किया था, लेकिन Compsys की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने बताया कि ऑनलाइनड फ्रॉड से बचाने के लिए कंपनी नियमित तौर पर इंटरनेट पर निगरानी रखती है ताकि कंपनी से जुड़े ट्रेडमार्क का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए. Compsys की ओर से अभी तक इन सब पर कोई जवाब नहीं आया है.
ये पहली बार नहीं है कि फेसबुक ने किसी कंपनी के खिलाफ इस तरह का कदम उठाया है. इससे पहले भी कंपनी ने मार्च में ही Namecheap नाम की कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें
Twitter ने बंद किए एक लाख 70 हजार अकाउंट्स, ये है वजह
अमिताभ बच्चन दिखाएंगे लोगों को सही रास्ता! गूगल मैप्स की आवाज बन सकते हैं शहंशाह
डोमेन फ्रॉड के आरोप में भारतीय कंपनी के खिलाफ फेसबुक ने दर्ज कराया मुकदमा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Jun 2020 11:04 AM (IST)
फेसबुक ने कहा कि भारतीय कंपनी इससे जुड़े इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक के नाम पर डोमेन नेम का इस्तेमाल कर रही थी. कंपनी ने वर्जीनिया में मुकदमा दर्ज कराया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -