Russia Ukraine War: यूक्रेन के लिए फेसबुक ने जारी किया खास फीचर, एक क्लिक पर अकाउंट को कर सकेंगे लॉक
Russia Ukraine Crisis: फेसबुक ने रूस और यूक्रेन युद्ध को देखते हुए यूक्रेन के लोगों के लिए एक नया फीचर रिलीज किया है. इस फीचर से वहां के लोग एक क्लिक पर अपने फेसबुक अकाउंट को लॉक कर सकते हैं.
Russia Ukraine Conflict: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही जंग को देखते हुए फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने फेसबुक यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक फीचर जारी किया है जिसके तहत यूक्रेन में मौजूद लोग अपने फेसबुक पेज को लॉक कर सकते हैं. यह फैसला उस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर हमले के बाद बड़ी संख्या में यूक्रेनियंस को मारने के लिए लिस्ट बना रहा है.
पिछले साल अफगानिस्तान में भी जारी किया था यह फीचर
इस फीचर के तहत यूजर्स अनजान लोगों को अपनी प्रोफाइल फोटो औऱ पोस्ट को देखने, उन्हें डाउनलोड करने या शेयर करने से रोक सकते हैं. वह ऐसा उन्हें ब्लॉक करके कर सकते हैं. इस फीचर को कंपनी ने पिछले साल अफगानिस्तान औऱ तालिबान के युद्ध के दौरान रिलीज किया था. फेसबुक की सिक्योरिटी पॉलिसी के हेड नथानिएल ग्लीचर ने ट्वीट करते हुए बताया कि, "यूक्रेन में लोगों के लिए यह एक क्लिक का टूल है. इससे वहां के लोग एक क्लिक पर अपने फेसबुक अकाउंट को लॉक कर सकते हैं.
एक टीम लगातार बनाए हुए है नजर
फेसबुक की तरफ से यह घोषणा तब की गई है जब अमेरिका ने इसी हफ्ते संयुक्त राष्ट्र को जानकारी दी है कि रूसी सेना यूक्रेन में कब्जे के बाद वहां के लोगों को चुन-चुनकर मारने के लिए लिस्ट बना रही है. फेसबुक का कहना है कि, रूस और यूक्रेन की स्थिति पर नजर रखने के लिए उसने एक टीम बनाई है. उसी टीम ने फिलहाल यूक्रेन के लिए फेसबुक अकाउंट लॉकिंग की सुविधा शुरू की है.
ये भी पढ़ें
सबसे सस्ता मिल रहा है ये iPhone, होली ऑफर में 26 हजार रुपये कम में खरीदें!
एमेजॉन पर आज से खरीदें Tecno Spark 8C फोन, ऑफर मिलाकर फ्री में मिल सकता है ये फोन!