सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक अपने यूजर बेस को बनाए रखने और इसे बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती है. कंपनी हमेशा अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए एंटरटेनिंग और एंगेजिंग बनाए रखने के लिए अलग-अलग फीचर्स पेश करती है. अब कंपनी एक ऐसा फीचर शुरू करने जा रही है, जिससे यूजर्स को किसी भी विषय की जानकारी फेसबुक पर ही मिल जाए.

किसी भी विषय पर मिलेगी जानकारी

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना और ज्ञान के भंडार गूगल से टक्कर लेने के लिए फेसबुक अब विकीपीडिया के साथ मिलकर एक नॉलेज बॉक्स ला रही है, जिससे यूजर्स को किसी भी विषय, शख्सियत, स्थान की जानकारी वहीं मिल जाएगी. यानी किसी भी विषय के बारे में जानकारी के लिए फेसबुक के सर्च बार में टाइप करने पर उससे जुड़ी विकीपीडिया की जानकारी साइड में एक बॉक्स में आ जाएगी.

इसके साथ ही अगर उस विषय (या पर्सनैलिटी या प्लेस) से जुड़ा कोई फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट है तो वो भी इसके साथ ही दिखने लगेगा. साथ ही ‘Also See’ का लिंक भी आएगा, ताकि उससे जुड़ी बाकी जानकारी भी मिल पाए.

ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे गूगल में कुछ भी सर्च करने पर साइड में एक छोटा सा बॉक्स आता है, जिसमें उस विषय से जुड़ी बुनियादी जानकारी मिलती है. इसे गूगल का ‘नॉलेज पैनल’ कहते हैं.

फिलहाल सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट

इस नए कदम के पीछे कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर कोई भी यूजर फेसबुक पर किसी विषय के बारे में कुछ पढ़ता है और उस पर कुछ और जानना चाहता है, तो उसे अलग से जाकर गूगल या किसी और सर्च इंजन का रुख न करना पड़े.

हालांकि फिलहाल फेसबुक का ये फीचर एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के तौर पर चल रहा है और पूरी तरह से लॉन्च होने में इसे वक्त लग सकता है.

ये भी पढ़ें

डोमेन फ्रॉड के आरोप में भारतीय कंपनी के खिलाफ फेसबुक ने दर्ज कराया मुकदमा

भारतीय ग्राहकों का इंतजार खत्म, 15 जून को पहली बार ऑनलाइन सेल में उतरेगा OnePlus 8 Pro 5G