नई दिल्ली। फेसबुक इस वक्त अपने एप में टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो (छोटी अवधि के वीडियो) का फीचर टेस्ट कर रहा है. फेसबुक एप में इसके लिए अलग से 'शॉर्ट वीडियो' के नाम से सेक्शन भी है. यह फेसबुक फीड में दिखता है. खास बात ये है कि इसमें 'क्रिएट' बटन भी उपलब्ध है. 'क्रिएट' बटन पर क्लिक करते ही फेसबुक एप से कैमरा ओपन होता है, जिससे की टिकटॉक की तरह ही वीडियो शूट किए जा सकते हैं. इसके अलावा अन्य यूजर्स के शूट किए वीडियो को देखने के लिए टिकटॉक की तरह ही ऊपर की ओर स्वाइप करना होता है.


बता दें कि हाल ही में भारत में केंद्र सरकार ने शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक को बैन किया है. टिकटॉक लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया था. माना जा रहा है कि फेसबुक ने इसी कमी को पूरा करने के लिए ये फीचर लॉन्च किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी फेसबुक ने शॉर्ट वीडियो का एप अलग से लॉन्च किया था. इस का नाम लासो था. हालांकि, यह ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया. जिसके बाद फेसबुक ने इसे बंद कर दिया.


गौरतलब है कि भारत में टिकटॉक के यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा थी. टिकटॉक के स्वामित्व वाली कंपनी बाइट डांस फिर से भारत में प्रवेश के रास्ते तलाश रही है. वहीं, दूसरी कंपनियां इस मौके का फायदा उठाना चाहती हैं.


सूत्रों के मुताबिक टिकटॉक के बैन होने के बाद फेसबुक के दैनिक यूज और एंगेजमेंट में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि टिकटॉक बैन होने के बाद कई अन्य कंपनियों ने भी यूजर को वैसा ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है. यूट्यूब ने फेसबुक की तरह ही शॉर्ट वीडियो के नाम से सेक्शन बनाया है. हालांकि, यह भी अभी टेस्टिंग के दौर में है.


ये भी पढ़ेंः


बेंगलुरू हिंसा: मेरठ के शख्स ने आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले के सिर पर रखा 51 लाख का इनाम, केस दर्ज

लखनऊ के डीएम का फेसबुक हैक, चरक अस्पताल की मनमानी पर आधी रात में हुई पोस्ट