सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp और Instagram कल एक बार फिर डाउन होते दिखाई दिए, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डाउन होने के बाद इन ऐप्स पर न तो मैसेज भेजा जा रहा था और न ही प्राप्त किया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये समस्या भारत समेत कई देशों में देखी गई. हालांकि बाद में इन ऐप्स पर ये प्रॉब्लम ठीक हो गई.


यूजर्स को आई परेशानी
जब ये तीनों ऐप्स डाउन हुए तो फेसबुक और व्हाट्सऐप यूज करते समय यूजर्स के सामने ये लिखा आने लगा, 'Can’t access your Facebook feed today? Instagram photos won’t reload? Whatsapp messages not going through? वहीं इंस्टाग्राम को यूज करते समय यूजर्स के पास मैसेज आया कि “We’re sorry, but something went wrong. Please try again,” इस तरह यूजर्स कुछ वक्त परेशान होते दिखाई दिए. इस परेशानी के ठीक होने के बाद यूजर्स ने इसको लेकर मीम्स भी शेयर कर खूब मजाक उड़ाया.


Apps पहले भी हो चुके डाउन
इससे पहले भी कुछ समय पहले पहले दुनियाभर में फेसबुक, व्हाटस्ऐप और इंस्टाग्राम 42 मिनट तक डाउन रहे थे. यूजर्स इन ऐप्स का यूज नहीं कर पा रहे थे. 20 मार्च को भारत के समय के मुताबिक करीब रात 11.05 मिनट पर ये दिक्कत आने लगी और रात करीब 11:47 बजे तक ऐसे ही चलता रहा. हालांक बाद में व्हाट्सऐप ने देर रात सर्विस शुरू कर यूजर्स को इसके बारे में जानकारी दी.


ये भी पढ़ें


WhatsApp चैटबॉक्स और टेक्स्ट का बदलेगा रंग, आने वाले हैं ये खास फीचर्स

WhatsApp ला रहा बेहद खास फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स iOS पर कर सकेंगे चैट ट्रांसफर