इंटरनेट यूजर्स के लिए कल की रात बहुत मुश्किल से कटी. रात को नौ बजे करीब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, WhatsApp, Messenger और Instagram अचानक डाउन हो गए. जिसके बाद यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान न तो यूजर्स किसी को मैसेज कर पा रहे थे और न ही किसी का मैसेज हासिल कर पा रहे थे. आइए जानते हैं इसके डाउन होने के पीछे क्या वजह रही और ये कब तक सही हो पाया. 
  
इसलिए डाउन हुए ये ऐप्स
Facebook, WhatsApp, Messenger और Instagram के डाउन होने के साथ ही एक्सपर्ट इसकी तलाश में जुट गए कि आखिर ये ऐप्स डाउन कैसे हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में खराबी के चलते Facebook, WhatsApp, Messenger और  Instagram डाउन हुए थे. बता दें कि बीजीपी की मदद से ही  इंटरनेट चलता है. इसके जरिए कई नेटवर्क आपस में जुड़े होते हैं.   


कब हुए ठीक
Facebook, WhatsApp, Messenger और Instagram सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने सात घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद सुबह करीब चार बजे फिर से काम करना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ देर तक ये तीनों स्लो काम कर रहे थे, लेकिन बाद में ये बिल्कुल ठीक हो गए.


परेशान हुए यूजर्स
Facebook, WhatsApp, Messenger और Instagram ऐप्स के शुरू होने पर यूजर्स ने राहत की सांस ली. इससे पहले बहुत से यूजर्स ने अपना गुस्सा माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जाहिर किया. इस दौरान कई यूजर्स ने इन सभी ऐप्स का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर मीम्स भी शेयर किए. 


ये भी पढ़ें


Facebook, Instagram, WhatsApp 6 घंटे बाद हुआ चालू, लेकिन अभी भी बनी है ये समस्या


Microsoft Windows 11 आज होगा रिलीज, अपने PC में इंस्टॉल कर सकते हैं या नहीं ऐसे करें चेक


इतना हुआ नुकसान
इस ग्लोबल आउटेज की वजह से फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में सात बिलियन डॉलर यानी करीब 52190 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही कंपनी को रेवेन्यू में 80 मिलियन डॉलर यानी करीब 596 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. Facebook, WhatsApp, Messenger और  Instagram के ठप होने की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हर घंटे करीब 160 मिलियन डॉलर यानी करीब 1192.9 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा.