स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है ताकि फर्जी ऐप्स से बचा जा सके. लेकिन यहां भी एक यूजर फर्जी ऐप का शिकार हो गया. एक आईफोन यूजर ने एप्पल ऐप स्टोर से एक फेक बिटकॉइन ऐप डाउनलोड करने के बाद अपनी सारी बचत गंवा दी. यूजर को इस ऐप से 6 लाख अमेरिकी डॉलर का चूना लग गया.


वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक आईफोन यूजर फिलिप क्रिस्टोडौलू अपना बिटकॉइन बैलेंस जांचना चाहता था और इसलिए उसने ऐप स्टोर पर Trezor नाम का ऐप सर्च किया. उसे एक ऐसा ऐप देखा जिसमें ग्रीन कलर बैकग्राउंड के साथ Trezor का लोगो था. फिलिप ने इस ऐप डाउनलोड किया और अपनी डिटेल्स दर्ज कर दी. इससे पहले कि वह पता कर पाते कि ऐप ऑरिजनल है कि नहीं, फिलिप ने अपनी बिटकॉइन सेविंग्स गंवा दी थी.


ऑरिजनल ऐप की तरह किया गया था डिजाइन
इस ऐप का डिजाइन ऑरिजनल Trezor ऐप की तरह ही था. ऐप मेकर ने इसे बिटकॉइन ऑनर्स की डिट्ल लेकर अकाउंट को खाली करने के लिए इसे बनाया था. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि फेक ऐप ने ऐप्पल की रिव्यू प्रोसेस को कैसे क्लियर किया. एप्पल के ऐप स्टोर पर रोलआउट होने से पहले ऐप को एक रव्यू प्रोसेस से गुजरना होता है. फिलप ने वॉशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए इस मामले के लिए एप्पल को जिम्मेदार ठहराया है.


सबमिट होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी ऐप में बदला
वहीं, मामले का पता चलने पर एप्पल ने कहा कि फेक Trezor ऐप मेकर ने कंपनी को बताया था कि इसका क्रिप्टोकरेंसी से कोई लेना-देना नहीं है और यह एक "क्रिप्टोग्राफ़ी" ऐप है जो आईफोन फाइलों को एन्क्रिप्ट करेगा और पासवर्ड स्टोर करेगा. हालांकि सबमिट होने के बाद यह ऐप एक क्रिप्टोकरेंसी ऐप में बदल गया और एप्पल यह पता लगाने में विफल रही. अब इस ऐप को एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है.


यह भी पढ़ें
जल्द लॉन्च हो सकता है Twitter Spaces का डेस्कटॉप वर्जन, जानिए इसमें क्या होगा खास


बजट Earphone खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन