'मैं CBI अधिकारी बात कर रहा हूं...' फिल्मी स्टाइल में शख्स से ठगे रिटायरमेंट के 85 लाख रुपये
Retired man duped 85 Lakh Rupees: पीड़ित फार्मा कंपनी में एसोसिएट जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जो कि रिटायर हो चुके हैं. फर्जी गिरोह ने शख्स से किस तरह 85 लाख रुपये की ठगी की, आइए बताते हैं.
Visakhapatnam Scam: आपने बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' तो देखी ही होगी, जिसमें अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर अमीर लोगों और बिजनेसमैन को ठगते थे. यह तो रही फिल्म की बात, लेकिन अब हम जो बताने जा रहे हैं वो असल जिंदगी में हुआ है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मल्टीनेशनल कंपनी के रिटायर अधिकारी को स्काइप पर एक गिरोह ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 85 लाख रुपये ठग लिए.
कैसे दिया ठगी को अंजाम?
फार्मा कंपनी में काम करने वाले एक रिटायर मैनेजर को स्काइप पर एक गिरोह का कॉल आता है, जो खुद को सीबीआई , सीमा शुल्क, नारकोटिक्स और आयकर अधिकारी बताते हैं. ये फर्जी अधिकारी शख्स से वेरिफिकेशन के लिए चेक की मांग करते हैं और कहते हैं कि आपके पैसे कुछ देर में लौटा दिए जाएंगे. पीड़ित शख्स गिरोह की बातों में आ जाता है और चेक पास के बैंक में जमा कर देता है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरोह ने चेक से पैसे लिए और राणा गारमेंट्स नामक कंपनी में ट्रांसफर कर दिए. राणा गारमेंट्स का दिल्ली के उत्तम नगर में HDFC बैंक में अकाउंट है.
पीड़ित शख्स ने बताई आपबीती
पीड़ित फार्मा कंपनी में एसोसिएट जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जो कि रिटायर हो चुके हैं. 57 साल के पीड़ित का कहना है कि मेरी सर्विस के तीन साल बाकी थे, लेकिन मैंने खुद ही रिटायर होने का फैसला किया. इसके पीछे वजह यह थी कि मुझे अपने बेटे को कॉलेज भेजने के लिए तैयार करने के लिए टाइम चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि 2 मई को मुझे रिटायरमेंट मिला और 17 मई को मेरे बेटे का वीजा के लिए अपॉइंटमेंट था.
पीड़ित के मुताबिक, इससे पहले 14 मई को गिरोह ने मुझसे धोखेबाजी कर 85 लाख रुपये ठग लिए. इतना ही नहीं मुझसे यह भी कहा गया कि आपके पैसे रिकॉर्ड जांच के बाद वापस कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गिरोह ने मुझे नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाकर चेक डालने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:-
Garena Free Fire Max For Today: 12 जून 2024 के पक्के रिडीम कोड्स, फ्री में मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स