Cyber Fraud Alert : फ्री की चीज हर कोई लेना चाहता है. जब भी हम कोई ऐसा मैसेज देखते हैं जिसमें फ्री की बात होती है, हम उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. कई बार फ्री का ऐसा चक्कर हमें ठगों के जाल में फंसा देता है. हम ऑफर के बारे में ज्यादा जानने के लिए उनकी ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके खुद उनके चंगुल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसके झांसे में कई लोग आ रहे हैं. ये मैसेज है केंद्र सरकार की ओर से फ्री में लैपटॉप मिलने का. अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो सावधान होने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और इससे कैसे बच सकते हैं.
लोगों को मिल रहा है ये मैसेज
वॉट्सऐप पर इन दिनों बड़ी संख्या में लोगों को एक ऐसा मैसेज मिल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत फ्री में लैपटॉप मिलने की बात लिखी है. मैसेज के अंत में एक लिंक दिया जा रहा है, और लैपटॉप के लिए आवेदन करने के लिए इस पर क्लिक करने को कहा जा रहा है.
क्या है सच्चाई
केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना चलाई ही नहीं जा रही है, जिसके तहत फ्री में लैपटॉप देने की बात हो. ठग इस तरह का मैसेज लोगों को झांसे में लेने के लिए भेज रहे हैं. लिंक पर क्लिक करने से आपका फोन हैक हो सकता है और इसका दुरुपयोग भी ठग कर सकते हैं. इस संबंध में PIBFactCheck भी एक मैसेज भेजकर लोगों को जागरूक कर रही है. PIBFactCheck ने इस मैसेज को फर्जी बताया है. उसने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड या शेयर न करें. इस तरह के मैसेज पर दिए लिंक पर भी क्लिक न करें. अगर गलती से क्लिक कर भी देते हैं तो अपनी निजी व बैंक से जुड़ी जानकारी शेयर न करें.
ये भी पढ़ें