(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साधारण पंखे से ही मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा! बस अपनानी होगी ये टेक्निकल टिप्स
AC Tips: इस गर्मी में अगर आप को पंखे से ठंडी हवा लेना चाहते है, तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको पंखे से एसी जैसी ठंडक मिल सकती है.
Tips and Tricks; इस गर्मी में अगर आप को पंखे से ठंडी हवा लेना चाहते है, तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको पंखे से एसी (AC) जैसी ठंडक मिलने वाली है. साथ ही, इसके लिए कुछ अलग से करने की भी जरूरत भी नहीं होगी.
गर्मियों आ चुकी है. ऐसे में आप भी कोई कूलिंग डिवाइस सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए जरूरी जानकारी हो सकती है. ऐसे में मार्केट में बहुत सारे एसी और कूलर उपलब्ध हैं, लेकिन हम आपको एक घरेलू नुस्खे की जानकारी देने वाले हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
पानी की बोतल से मिलेगी ठंडक
ठंडी पानी की बोतल रखने से भी पंखे की हवा ठंडी हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है? सबसे पहले आपको पानी की बोतल में बर्फ जमानी होगी. इसके बाद आपको इसे एक ट्रे में रखना होगा और उसे गीले कपड़े से ढ़क देना है. इसे फिर आपको पंखे के सामने रख देना है. आपको काफी ठंडी हवा मिलेगी. इससे आप को राहत मिलेगी.
बर्फ से ठंडक
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बर्फ की बाल्टी से भी पूरी ठंडक मिल सकती है. अगर आप पंखे के सामने इसे रखेंगे तो अच्छी ठंडक मिल सकती है. ऐसा करने से आपको बिल्कुल एसी जैसी ठंडी हवा मिल सकती है, क्योंकि बाल्टी के ऊपर से जैसे ही हवा निकलेगी तो वह काफी ठंडी होने वाली है, जिसकी मदद से पूरा कमरा ठंडा हो सकता है.
कमरे में वेंटिलेशन
जिस भी कमरे में आप पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं. उसमें पूरा वेंटिलेशन होना चाहिए. ये भी पंखे की हवा ठंडी रखने में काफी मदद करता है. बाहर की हवा अंदर आती रहेगी तो पंखा अच्छे से काम भी कर पाएगा. आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.