छत का पंखा नहीं दे रहा तेज और ठंडी हवा, तो ये काम कर लें... इलेक्ट्रीशियन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
पंखे के ब्लेड और मोटर पर धूल और गंदगी जमा होने से वे धीमे हो जाते है. पंखे को साफ करें. ब्लेड पर जमी मोटी धूल हटाने से पंखा काफी तेज हवा देगा.
Ceiling Fan : कई लोगों का तपतपाती गर्मी में छत का पंखा ही सहारा होता है, क्योंकि हर कोई कूलर या एसी नहीं खरीद सकता है. छत का पंखा गर्मी में आरामदायक वातावरण बनाने का एक शानदार तरीका है. अब ऐसे में, अगर पंखा ठंडी और तेज हवा न दे तो यह माहौल निराशाजनक और असुविधाजनक हो बन जाता है. सीलिंग फैन के ठीक से काम न करने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाने से पहले आप खुद से कुछ उपाय आजमा सकते है. शायद पैसों की बचत हो जाए.
पंखे के ब्लेड और मोटर की सफाई
पंखे के ब्लेड और मोटर पर धूल और गंदगी जमा होने से वे धीमे हो जाते हैं और अच्छी हवा नहीं देते हैं. पंखे को सुचारू रूप से चलाने के लिए ब्लेड और मोटर को नियमित रूप से साफ करें. इसके लिए एक मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें. ब्लेड पर जमी मोटी धूल हटाने से पंखा काफी तेज हवा देगा.
पंखे की स्पीड
चेक करें कि पंखा अपनी हाई स्पीड पर सेट हो. अगर पंखा कम स्पीड पर सेट है, तो यह कम ठंडी हवा की वजह बन सकता है.
पंखे की ऊंचाई
चेक करें कि आपका पंखा प्रोपर हाइट पर इंस्टॉल होना चाहिए. अगर पंखा छत के बहुत करीब है, तो वह हवा को ठीक से सर्कुलेट नहीं कर पाएगा. वहीं, अगर पंखा बहुत नीचे है, तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इससे आपको चोट लग सकती है.
वायरिंग और कनेक्शन
अगर ऊपर बताए गए सॉल्यूशन काम नहीं आते हैं तो एक बार वायरिंग या कनेक्शन चेक कर लें. इसके लिए किसी पेशेवर इलेक्ट्रीशियन को बुलाना सबसे अच्छा है. इसके अलावा, कम वोल्टेज भी पंखे की स्लो स्पीड की वजह बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें - तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, चांद की धूल तक कर सकता है कैप्चर... इस साल हो जाएगा तैयार