(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक सेकेंड में 1000 मूवी हो सकती हैं डाउनलोड, 44.2Tbps की स्पीड से चला इंटरनेट
ऑस्ट्रेलिया के मोनाश, स्वाइनबर्न और RMIT यूनिवर्सिटीज के शोधकर्ताओं ने 44.2Tbps (टेराबाइट/सेकेंड) की स्पीड से इंटरनेट चलाने में कामयाबी हासिल की है जोकि अब तक की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड है.
नई दिल्ली: इस समय हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए Mbps स्पीड देखते हैं. लेकिन अब जल्दी ही इंटरनेट की स्पीड Tbps में बदलने वाली है. यानी इंटरनेट अब इतना फ़ास्ट होगा की पलक झपकते ही 1000HD मूवी डाउनलोड हो सकती हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने सबसे तेज इंटरनेट चलाने का रिकॉर्ड बनाया बनाया है जोकि 44.2Tbps की स्पीड का रहा.
रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मोनाश, स्वाइनबर्न और RMIT यूनिवर्सिटीज के शोधकर्ताओं ने 44.2Tbps (टेराबाइट/सेकेंड) की स्पीड से इंटरनेट चलाने में कामयाबी हासिल की है जोकि अब तक की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड है. आसान शब्दों में कहें तो टेराबाइट प्रति सेकेंड में इंटरनेट स्पीड मिल रही हो तो एक सेकेंड में 1000 GB डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. यहां हम अपको बता दें कि 44.2Tbps स्पीड का मतलब है कि एक सेकेंड में 44,200GB डेटा डाउनलोड करना.
आपको बता दें कि ब्रिटेन की एवरेज ब्रॉडबैंड स्पीड 64 मेगाबाइट प्रति सेकंड है. शोधकर्ताओं ने यह रिकॉर्ड माइक्रो-कॉम्ब नाम के एक सिंगल चिप की मदद से बनाया है, जो मौजूदा टेलिकॉम हार्डवेयर की 80 लेयरर्स को केवल एक छोटे से चिप से बदल देता है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में लोग 44.2Tbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल अपने पर्सनल कामों के लिए भी कर पायेंगे.
इस समय भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 12-50Mbps तक जाती है, जबकि सिंगापुर में इंटरनेट की औसत स्पीड 193Mbps तक जाती है. जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले साल 2019 में एक एडल्ट वेबसाइट ने 11 पेटाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट चलाने का दावा किया था.
44.2Tbps की इंटरनेट स्पीड के बारे में मोनाश यूनिवर्सिटी के डॉक्टर बिल कॉरकोरन ने कहा, 'यह हमारी एक छोटी सी झलक है, जो बताती है कि अगले दो से तीन साल में इंटरनेट के लिए बना ढांचा कैसे काम करेगा.' इससे कई गुना तेज स्पीड मिलेगी और इंटरनेट से जुड़े काम सेकंड्स में किये जा सकेंगे.अगर ऐसा हुआ तो लोगों का बहुत सारा समय बच जाएगा और मिनटों का काम सेकंड्स में हो जाया करेगा.
यह भी पढ़ें
अगर आपका भी स्मार्टफोन होता है गर्म तो जानें ये 3 बड़े कारण और उनका उपाय