Fastest Mobile Internet Provider Countries: डिजिटल युग में इंटरनेट ने लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है. आसान के समय में मोबाइल से ही लगभग सभी काम हो जाते हैं. ऐसे में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड जितनी ज्यादा होगी, उतना ज्यादा ही मोबाइल इस्तेमाल करने में एक्सपीरियंस बेहतर होगा. एक तरह से कहा जा सकता है कि मोबाइल इंटरनेट जीवन का एक हिस्सा बन गया है. ऑनलाइन काम करने से लेकर, वीडियो स्ट्रीमिंग करना, सोशल मीडिया इस्तेमाल के लिए तेज इंटरनेट स्पीड बहुत ज्यादा जरूरी है. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें इंटरनेट प्रदान करने वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट जारी की गई है. आइए दुनिया के 10 सबसे तेज इंटरनेट प्रदान करने वालों देशों और उनकी इंटरनेट स्पीड के बारे में जानते हैं.


टॉप पर ये मुस्लिम देश

World Bank के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE): 398.51 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है. 344.34 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ कतर दूसरे स्थान पर है. कुवैत 239.83 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर आया है, जिसने देश में नागरिकों को हाई क्वालिटी वाली इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाई है.


इन देशों का नाम भी लिस्ट में शामिल

इसके बाद साउथ कोरिया 141.23 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ चौथे नंबर पर आया है. 133.44 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ नीदरलैंड पांचवें नंबर पर आया है. 130.05 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में डेनमार्क छठा स्थान हासिल किया है. 128.77 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नॉर्वे सातवें पायदान हासिल किया है.

सऊदी अरब 122.28 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में आठवें नंबर पर आया है. फिर 117.64 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नौवें नंबर पर आया है. और अंत में लक्जमबर्ग 114.42 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दसवां स्थान हासिल किया है. 


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 7 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, फ्री में रिवार्ड्स पाने का मौका!