PUBG को टक्कर देने आ रहा मोबाइल गेम FAU-G अगले महीने लॉन्च हो सकता है. FAU-G बनाने वाली बेंगलुरू की कंपनी nCore Games ने दशहरा के मौके पर रविवार को गेम का टीजर जारी किया है. टीजर में गलवान घाटी में हुए भारत और चीनी सैनिकों के बीच खूनी झड़प को दिखाया गया है. बता दें कि भारत में पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद FAU-G गेम की घोषणा की गई थी.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया टीजर
कंपनी ने इस एक मिनट के टीजर को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया. इस टीजर को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया है. गेम के टीजर की शुरुआत गलवान घाटी से हुई है. टीजर में भारतीय सैनिकों को बिना हथियारों के साथ चीनी सैनिकों से भिड़ते देखा जा सकता है. यह गेम गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प से इंस्पायर्ड है.
बता दें कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 14-15 जून की रात एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के भी 43 सैनिक मारे गए थे.
FAU-G गेम की कल्पना अक्षय कुमार की
nCore गेम्स के साथ बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने साझेदारी की है. उन्होंने ट्वीट कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान में सहयोग की बात कही थी. गेम से होनेवाली कमाई का 20 फीसद हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा. nCore के सह संस्थापक विशाल गोंडाल का कहना है कि कि FAU-G गेम की कल्पना अक्षय कुमार की थी.
गोंडल ने कहा कि FAU-G पबजी जैसे दूसरे कई इंटरनेशनल गेम को टक्कर देगा. गोंडल ने आगे कहा कि उनकी टीम के डिवेलपर्स काफी क्वॉलिफाइड हैं और उनमें पबजी जैसे किसी भी इंटरनेशनल गेम जैसा गेम डिवेलप करने की काबिलियत है.
Apple iPhone 12 पर मिल रही है भारी छूट, 63 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
फेसबुक ने लॉन्च किया डेटिंग ऐप, इसके जरिए करें अपने जीवनसाथी की तलाश