Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो इस गेम में स्टाइलिश नामों का महत्व जानते होंगे. फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स अक्सर आईजीएन के तौर पर शानदार, अच्छे दिखने वाले और अच्छा प्रजेंटेशन देने वाले स्टाइलिश नामों की तलाश में रहते हैं और बदलना भी चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं गेमर्स में से एक हैं, तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही शानदार स्टाइलिश नाम के बारे में बताते हैं. 


सिम्बल्स और टेक्स्ट डेकोरेशन के साथ निकनेम्स


꧁༒☬DEADSHOT☬༒꧂


彡[DëαthShøt]彡


°☆BΛD BØY☆°


⎛.ªⁿ Джokεr ⎞


๖ۣۜℜıᖙer ☠


यूनिक कैरेक्टर्स और कॉम्बिनेशन्स के साथ नाम


GhøstWalkeЯ


SïlëntMåster


ToxicGamxr


BlΔzΞLørd


KïllërQuëën


बढ़िया मतलब वाले नाम


ShadowStrike (परछाई से सरप्राइज अटैक करने वाला)


BlazeFury (जलता हुआ क्रोध)


CyberKnight (डिजिटल दुनिया से शूरवीर)


PhantomVortex (भूतिया घूमता बल)


StarSlinger (घातक सटीकता के साथ स्टार्स को फेंकता है)


छोटा और आकर्षित नाम


Viper


Wolf


Ace


Rex


Dusk


मजाकिया नाम


NoobSlayer3000


LaggyPotato


AFKChampion


HeadshotKing (But Can't Aim)


I_Camp_Noobs


अब सवाल उठता है कि फ्री फायर मैक्स में नाम को किस तरह से बदला जा सकता है. अगर आप फ्री फायर मैक्स में अपनी आईडी नेम को बदलने का प्रोसेस नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए इन स्टाइलिश नेम्स को बदलने का तरीका भी बताते हैं.


स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.


स्टेप 2: उसके बाद आपको प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना होगा.


स्टेप 3: अब आपकी आइडी में जहां आपका आईडी नेम दिख रहा होगा, उसके बगल में एक एडिट का बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना होगा. 


स्टेप 4: अब एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा. वहां पर आपको नया नाम डालना होगा.


स्टेप 5: नया नया पेस्ट करने के बाद आपको नेम चेंज कार्ड या 390 डायमंड्स का पेमेंट करना होगा.


यह भी पढ़ें:


Free Fire World Cup 2024 में किसने किया भारत का प्रतिनिधित्व? जानें इस स्पेशल गेमर का नाम