Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए रिडीम कोड काफी खास होते हैं, क्योंकि इन कोड की मदद से उन्हें मुफ्त में कई गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. इन गेमिंग आइटम्स में कैरेक्टर्स से लेकर कई रेयर बंडल्स और ग्लू वॉस से लेकर कई खतरनाक हथियार भी शामिल होते हैं.


21 सितंबर 2024 के रिडीम कोड


इन सभी खास गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं, क्योंकि इसके लिए डायमंड्स की पेमेंट करनी होती और डायमंड इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी खर्च करनी पड़ती है. ऐसे में गेमर्स के लिए आसानी से मुफ्त में इन आइटम्स को पाने का एकमात्र तरीका रिडीम कोड होता है.


आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 21 सितंबर 2024 के कुछ नए रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं, जिनसे आपको कुछ खास और लेटेस्ट अपडेट के बाद गेम में शामिल हुए गेमिंग आइटम्स मिल सकते हैं.


100% Active Redeem Codes


GFFR-89YT-GV34


BGGT-70PT-5RAD


HHRF-78T4-WQA3


JJRM-92PP-24FS


GFFT-YY44-ND44


VVBC-88DS-3R5T


ZZXV-6TBB-5RFF


BBGT-5P6Y-45DS


LLLC-4F2G-TG34


KKNB-78VG-CT55


QQVB-77DG-4F5G


RRXZ-6FVB-3DSG


MMVC-88XT-2Z2Z


NNCS-5D5F-BBG6


OOPP-4RFV-TGBN


PPLM-9GFD-D435


SSRR-WF3F-VCS2


इन कोड्स को रिडीम कैसे करें



  • सबसे पहले फ्री फायर मैक्स के रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाएं.

  • अपनी गेमिंग आईडी में लॉग-इन करें.

  • ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक कर स्क्रीन पर आए बॉक्स में डालें.

  • उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करें.


इस बात का रखें ख्याल


इतना करने के बाद गेमर्स की स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा और फिर एक नया गेमिंग आइटम गेमर्स के गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में जमा कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर एरर का नोटिफिकेशन आए तो समझ जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की कोई गारंटी नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:


Black Myth: Wukong: चीन के इस गेम ने दुनियाभर में क्यों मचाई खलबली? भारत से कैसे जुड़ा है कनेक्शन