नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसें में इस वायरस से लड़ रहे लोगों और हेल्थ वर्कर्स के लिए कई कंपनियां आगे आ रहीं हैं. इस सूची में अब ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर ऊबर भी जुड़ गया है. ऊबर ने हाल ही में अपनी ऊबर मेडिक सर्विस सेवा शुरू की है. दिल्ली एनसीआर के टॉप अस्पताल यानी की श्री गंगा राम अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग के लिए ये सर्विस शुरू की गई है. वहीं देश के 10 शहरों में इस सर्विस का फायदा मिल सकेगा. भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में पब्लिक अस्पतालों को ये सुविधा मुफ्त में दी जाएगी. इस सुविधा में 10 मिलियन मुफ्त राइड दिए जानें की घोषणा की गई है और ये भारत के सभी शहरों के लिए है जहां ऊबर की सुविधा है. इसका फायदा हेल्थ वर्कर्स उठा पाएंगे. ऊबर के सीईओ ने दारा खुसरोशाही ने इस सर्विस का एलान किया.


ऊबर मेडिक सर्विस अब भारत के 10 शहरों में पब्लिक और प्राइवेट अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगा. इसमें नई दिल्ली, नोएडा, मुंबई कोलकाता, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, लखनऊ और पटना शामिल है. इन शहरों में 18 अस्पताल पहले ही इस सर्विस का फायदा उठा रहे हैं. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के साथ मिलकर ऊबर ने अपनी मेडिक गाड़ियों को मुफ्त में चलाने की घोषणा की है. आने वाले कुछ दिनों में ऊबर मेडिक कार गाजियाबाद, कानपुर और प्रयागराज में भी उपलब्ध होंगे.


ऊबर इंडिया और साउथ एशिया के हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशन्स पवन वैश ने कहा कि, इस ग्लोबल अनुभव, टेक्नॉलजी और ड्राइवर्स के नेटवर्क के साथ हम इस सर्विस को भारत के रियल हीरोज़ तक पहुंचाना चाहते हैं. इसमें हमारे मेडिकल वर्कर्स शामिल हैं जो दिन रात मेहनत कर रहे हैं. पवन ने उन ड्राइवर्स को भी धन्यवाद दिया जो अपने घर से बाहर निकलकर मदद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम इसमें भारत सरकार की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं और इस सुविधा को आनेवाले समय में और बढ़ाएंगे.


बता दें कि ऊबर मेडिक कार्स रूफ टू रूफ प्लास्टिक शिट के साथ ढके हुए हैं जो ड्राइवर और राइडर के बीच सुरक्षा का काम करते हैं. ऐसे में दोनों का एक दूसरे से संपर्क न हो इसलिए हमने ऐसा किया है. सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हमने सभी ऊबर मेडिक ड्राइवर्स को ट्रेन किया है. इसमें मास्क, गल्व्स, सैनेटाइजर और दूसरी जरूरी सुसक्षा की चीजें मौजूद हैं.