सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल लोग टाइम पास करने, मनोरंजन करने और अपनी लाइफ से से जुड़ी छोटी-बड़ी चीजों और फोटो को शेयर करने के लिए करते हैं. इसके यूजर आपको लगभग हर घर में मिल जाएंगे. ज्यादा यूज की वजह से साइबर क्रिमिनल्स भी इस पर फोकस करते हैं और लोगों के अकाउंट्स हैक करने की कोशिश में लगे रहते हैं. आज हम आपको बताएंगे एक तरीका जिससे आप समय रहते जान सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) कहां-कहां और किस डिवाइस में लॉगिन है.


ये है तरीका


अगर आपको लगता है कि आपके फोन (Phone) या कंप्यूटर (Computer) के अलावा भी आपका फेसबुक अकाउंट कही और लॉगिन (Facebook Login) है तो आप इन आसान स्टेप्स से इसका पता कर सकते हैं.



  • सबसे पहले अपना फेसबुक ओपन करें.

  • अब सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं यहां क्लिक करते ही आपको बाईं तरफ कई सारे ऑप्शन दिखेंगे.

  • अब दूसरे नंबर पर आपको ‘Security and Login’ का ऑप्शन नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना है.

  • अब एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको ‘Where You are logged In’ का विकल्प नजर आएगा. आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक और पेज खुलेगा.

  • इस पेज में आपको पूरी डिटेल मिलेगी कि आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां औऱ किस डिवाइस में लॉगिन है. किस डिवाइस में कब लॉगिन किया गया है वो टाइम भी दिखेगा.


इस तरह कर दें लॉग आउट


ऊपर बताए गए तरीकों के जरिए आपको अगर कहीं संदिग्ध लॉगिन दिखे. यानी ऐसा डिवाइस जिस पर आपने फेसबुक लॉगिन नहीं कर रखा है तो फौरन इस तरीके से उसे लॉग आउट कर दें.



  • जिस पेज पर आपको उन डिवाइस की लिस्ट मिली है जहां आपका फेसबुक पेज लॉगिन है, उसी पेज पर उस लिस्ट के सामने तीन डॉट पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने लॉग आउट का विकल्प नजर आएगा. आप चाहें तो एक-एक करके लॉग आउट करें या फिर एक साथ लॉग आउट करना चाहते हैं तो नीचे दिए Log Out of All Session पर क्लिक कर दें.

  • इस तरह आप एक साथ सभी डिवाइस से लॉग आउट हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


यूट्यूब पर आने वाले ऐड से हैं परेशान? विज्ञापन देखे बिना वीडियो स्ट्रीम करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक


फ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड, Google Maps पर ऐसे ट्रैक करें Live Location, आसान है तरीका